निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने औरंगाबाद में रिश्वत लेते ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता व रोकड़पाल को गिरफ्तार किया है। निगरानी ब्यूरो की टीम ने आरडब्लू डी, दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता एवं कैशियर को डेढ़ लाख रुपए घूस लेते मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद में पटना से पहुंची निगरानी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार एवं रोकड़पाल राकेश कुमार सुमन को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ठेकेदार गोपाल कुमार सिंह से बकाया बिल भुगतान के बदले दोनों रिश्वत ले रहे थे।
आज दोपहर बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर स्थित निजी आवास से कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार को तथा आर डब्लू डी कार्यालय से कैशियर राकेश कुमार सुमन को निगरानी ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
संवेदक गोपाल कुमार सिंह ने निगरानी ब्यूरो, पटना में शिकायत की थी। एकरारनामे के अवधि विस्तार के लिए उक्त कार्यपालक अभियंता द्वारा उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही है। निगरानी ब्यूरो की टीम ने मामले के सत्यापन के पश्चात आज दोपहर ढाई बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।