दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के गरहा थाना क्षेत्र में बीती देर रात मीनापुर थाना क्षेत्र निवासी भुट्टा साह के बेटे ऑटो चालक अशर्फी साह की अपराधियों ने उस दौरान हत्या कर दी जब उसने लूट की कोशिश का विरोध किया। अपराधियों ने अशफी के शरीर को चाकूओं से छलनी कर दिया। कई हिस्सों पर चाकू के निशान मिले हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात अशफी घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों को अंदेशा होने लगा। खोजबीन शुरू हुई ही थी कि गरहा थाना से परिजनों को जानकारी मिली कि पटियासा चौर पर उसकी लाश पड़ी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
आशंका है कि लूट के दौरान अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पूरे मामले पर गरहा थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि चौकीदार के माध्यम से सूचना मिला कि पटियासा चौर के पास एक व्यक्ति को चाकू मार दिया है।
वह सड़क पर लेटा हुआ है। सूचना के आलोक पर मौके पर पहुंचे तो देखे की वो मृत पड़ा हुआ है। मौके पर उसका ऑटो भी था। ऑटो को थाना भेज दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच पहुंचा दिए है। जांच चल रही है।