Madhubani News | DM और SP ने खींचीं लोकतंत्र के जीत की सेल्फी, Bihar के Happy Birthday पर उड़े गुब्बारे, सांस्कृतिक विरासत की मिठास में रंगा मधुबनी, हस्ताक्षर यही है…वोट देने मधुबनी तैयार है जहां मधुबनी में शुक्रवार को 112 वें बिहार स्थापना दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीडीसी, दीपेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों की ओर से उत्सव एवं उल्लास के वातावरण में हजारों की संख्या में छात्रों सहित महिलाओं व पुरुषों के साथ वाटसन विद्यालय से स्टेशन चौक तक मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप गतिविधि) के तहत रैली निकाली गयी।
Madhubani News | वोट को लेकर, मधुबनी तैयार, मधुबनी ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है,
छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन की तख्ती लेकर नारेबाजी भी की गयी। मेरा वोट, मेरा अधिकार, वोट को लेकर, मधुबनी तैयार, मधुबनी ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है,आदि नारों के साथ रैली निकाली गई। तत्पश्चात उनके सुबह महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
Madhubani News | गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर डीएम एसपी ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बिहार दिवस के मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता गुब्बारा गुच्छ को उड़ाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
Madhubani News | केक काटकर डीएम ने किया कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन, स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा
112 वें बिहार दिवस का डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने केक काटकर औपचारिक शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता गीत से कलाकारों ने सबका मन मोहा। स्कूली बच्चों ने की अपने गीत-संगीत, नृत्य, नाटक के माध्यम से खूब तालियां बटोरी। स्कूली बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।
Madhubani News | मेगा सेल्फी सेंटर रहा आकर्षण का केंद्र
बिहार दिवस पर मीडिया कोषांग के द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत लगाए गए मेगा सेल्फी सेंटर में युवक-युवतियों,छात्र-छात्राओं,महिला एवं पुरुषों के बीच सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। साथ ही सभी लोगों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अप्पन वोट अप्पन अधिकार, मतदान के लेल मधुबनी तैयार को लेकर नारा भी बुलंद किया गया। डीएम-एसपी सहित सभी अधिकारियों ने सेल्फी सेंटर पहुंचकर सेल्फी ली। वहीं मतदाता जागरूकता को लेकर वाटसन स्कूल के मैदान में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग किया।
Madhubani News | विभागीय स्टॉल का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण
दो दिवसीय बिहार दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने विभिन्न विभागीय स्टॉल यथा-कृषि विभाग,आपदा विभाग, बाल विकास परियोजना(आईसीडीएस),सामाजिक सुरक्षा, पंचायत विभाग सहित अन्य का निरीक्षण किया।