back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Weather News | लो Bihar के ऊपर से गुजर रहा Turf Line, मेहरबान हुईं बरखा रानी, निकाल लो छतरियां कि …जमकर बरस रहा बदरा…झमाझम हो रही बारिश…आपका जिला भी है अगले 3 दिन Orange Alert पर…

देशज टाइम्स ने पहले ही कहा था, होली पर इसबार बिहार के मौसम का मूड एकदम बदला-बदला दिखेगा। सो, दिखने लगा है। बारिश भी हो रही है। वज्रपात के अलर्ट भी हैं। किसानों के लिए मुसीबत भी है जहां, पटना भींग रहा है। लोग सड़कों पर छतरियां तानें चल रहे हैं। आप जिस जिले में हैं, वहां आज या कल बारिश का अलर्ट है वह भी ऑरेंज...जो समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी हर जगह के लिए है जहां गर्मी से निजात मिलेंगी। अगले तीन दिनों तक बारिश के अलर्ट के बीच हम रहेंगे। ऐसे में, इस आशिकाना में बारिश की ताजा अपडेट जानते हैं...जहां....पटना बारिश में भींग रहा है, आगे आपकी बारी...जहां एक टर्फ रेखा झारखंड से ओडिशा की ओर गुजर रही है...

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Bihar Weather News | लो Bihar के ऊपर से गुजर रहा Turf Line, मेहरबान हुईं बरखा रानी, निकाल लो छतरियां कि …जमकर बरस रहा बदरा…झमाझम हो रही बारिश…आपका जिला भी है अगले 3 दिन Orange Alert पर…जहां राजधानी पटना में पिछले तीन घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Bihar Weather News | पटना, हाजीपुर समेत बिहार के कई जिलों में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली है

पटना के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि दो तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिहार में बदला रहेगा। जहां पटना, हाजीपुर समेत बिहार के कई जिलों में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली है। साढ़े 12 बजे के बाद राजधानी में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी हुई है। इसके साथ ही पटना में देर शाम तक झमाझम बारिश होती रही। बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है।

Bihar Weather News | 21 मार्च तक मौसम बिगड़ा हुआ रहने की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 21 मार्च तक मौसम बिगड़ा हुआ रहने की आशंका है। मंगलवार को पूरे बिहार में वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट है। इस दौरान अधिकतर जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बुधवार को पटना, वैशाली, समस्तीपुर नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जमुई, लखीसराय और बेगूसराय जिले में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

Bihar Weather News | एक टर्फ रेखा झारखंड से ओडिशा की ओर गुजर रही है

विभाग के अनुसार एक टर्फ रेखा झारखंड से ओडिशा की ओर गुजर रही है। साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास इलाके में स्थित है। एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम के ऊपर भी है। इन वजहों से बिहार के मौसम में भी बदलाव होने वाला है।

Bihar Weather News | 22 मार्च से राज्य में मौसम सामान्य होने की संभावना

21 मार्च को भी पटना समेत बिहार के दक्षिणी, पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी हिस्से में कुछएक जगहों पर बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। 22 मार्च से राज्य में मौसम सामान्य होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Bihar Weather News | मौसम विभाग की जारी पूर्वानुमान के अनुसार

जहां एक ओर इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं पर मौसम विभाग में उसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना में अगले 1 से 2 घंटे के अंदर तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ-साथ आसमान से बिजली गिरने की भी संभावना है। इसको लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today: आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट, 15 जिलों में Alert, जानें कब तक रहेगा असर

Bihar Weather News | बारिश अभी से खोल रही पोल

विभाग ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि अगर जरूरत ना हो तो लोग अपने घरों से बाहर न जाएं। इसके साथ-साथ पटना में बेमौसम हुई बरसात में पटना नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल दी। शहर में कई जगहों पर भारी जल जमाल की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।

Bihar Weather News | मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर के अलर्ट जारी किया है

मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में बारिश को लेकर के येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 से 22 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं राज्य के बाकी जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ठनका गिर सकता है। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

Bihar Weather News | अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं

अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी होगी। 19 मार्च को राज्य के दक्षिण, 20 मार्च को उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम और 21 मार्च को उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, ठनका गिरने और 30 एमएम तक बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: शिक्षा जगत में रातों को चल रहा था ' गंदा खेल '...और महिला शिक्षकों के 'कृष्ण' बने ACS Siddhartha...बचाई लाज

Bihar Weather News | 19 मार्च यानी आज 26 जिलों में

19 मार्च यानी आज 26 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमे कैमूर, रोहतास, बक्सर,भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, नवादा, शेखपुरा, नालंदा,लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका,खगरिया, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल शामिल हैं।

Bihar Weather News | 20 और 21 मार्च को प्रदेश के सभी 38 जिलों में

वही 20 और 21 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों 38 जिलों में बारिश होने की लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमे कैमूर, रोहतास, बक्सर,भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, नवादा, शेखपुरा,नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका,खगरिया, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर फिर छाया मातम, Pickup-Bike की टक्कर, युवक की मौत, दूसरा नाजुक

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर मंगलवार को फिर अमंगल हो गया।...

Darbhanga में हादसे वाली तस्करी?…खून से लथपथ बुजुर्ग, उधर शराब, ‘हड़बड़ी में गुड़गोबर’

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बहेड़ा-बहेड़ी...

Darbhanga के सभी SDPO और SHO, 10 मई तक कर लें यह कार्य, विलंब न हो, आपकी जिम्मेदारी!

Darbhanga | आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में...

Darbhanga में बहेड़ी के 3 आरोपी…मेले के दौरान #…/एक फरार

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के एससी-एसटी थाना क्षेत्र में एक अहम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें