दीपक कुमार, गायघाट। शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर बेनीबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को बेनीबाद ओपी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर मेला परिसर एवं पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने पूजा आयोजन समिति के लोगों को मंदिर में सीसीटीवी कैमरा, भीड़भाड़ के मद्देनजर पूजन दर्शन की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर थाना के संजय पासवान, सुधीर झा सहित डीएपी एवं होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।