पटना/भागलपुर, देशज न्यूज। कोरोना संक्रमण की जद में भागलपुर की प्रमंडल आयुक्त वंदना किन्नी को आज गंभीर स्थित में पटना लाया गया। वह अभी तक अपने सरकारी आवास पर ही एकांतवास में थी। (Bhagalpur commissioner in critical condition)
भागलपुर में जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार का इलाज चल रहा है। पहले जिलाधिकारी पटना में भर्ती थे लेकिन बेहतर इलाज के लिए अब दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। (Bhagalpur commissioner in critical condition)
साथ ही अन्य अधिकारी और कर्मचारी का इलाज विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है। वहीं प्रमंडलीय आयुक्त वन्दना किन्नी की भी कोरोना संक्रमण की वजह से हालत गंभीर है। सांस लेने में तकलीफ में उन्हें तकलीफ होने की वजह से उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्बुलेंस से पटना लाया गया है।(Bhagalpur commissioner in critical condition)
जानकारी के अनुसार, वंदना किन्नी का दरभंगा से भी पुराना संबंध रहा है। वह यहां वर्षों अपनी विशिष्ट कार्यशैली के कारण लोगों के बीच विशिष्ट पहचान बनाकर यहां से गई थी। देशज टाइम्स परिवार के साथ पूरा दरभंगा भी उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है। (Bhagalpur commissioner in critical condition)