भागलपुर जिले में बाद थाना क्षेत्र के असरगंज बाजार में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार एक छात्रा को कुचल दिया। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बाथ थाना क्षेत्र के धांधली बेलारी के रहने वाले विपिन पासवान की 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी साइकिल से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी।
तभी सामने से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उसे कचचल दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मौके पर बाथ थाना और असरगंज थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।