back to top
14 अक्टूबर, 2024
spot_img

भागलपुर में अनियंत्रित हाइवा पलटी, झोपड़ी में झाड़ू लगा रहीं महिला की दर्दनाक मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

संतोष पांडेय। भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में सोमवार अहले सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। एनएच 80 पर तेज गति से आ रहा हाइवा (डंपर) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ी पर पलट गया। इस दुर्घटना में झोपड़ी में झाड़ू लगा रही रीता कुमारी (45) की मौके पर ही मौत हो गई।

भागलपुर: हादसे का विवरण : अनियंत्रित हाइवा पलटी, महिला की दर्दनाक मौत

  • झोपड़ी पर हाईवा पलटने का कारण:
    • राख लदा हाईवा घोघा की ओर से आ रहा था।
    • शंकरपुर के पास सड़क के एक ओर नाले की व्यवस्था नहीं होने के कारण रोड ऊंची और गहरी है, जिससे हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया।
  • महिला की पहचान:
    • मृतका रीता कुमारी, गोपाल मंडल की पत्नी थीं।
    • वह ईंट भट्ठा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थीं।

पुलिस की कार्रवाई और ग्रामीणों का आक्रोश

  • महिला को निकाला गया:
    • मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से हाईवा हटाकर महिला को बाहर निकाला।
  • ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन:
    • हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सबौर-घोघा मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम कर दिया।
    • नारेबाजी और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

परिवार की हालत और मांगें

  • परिवार का सहारा छिन गया:
    • महिला की पुत्री ने बताया कि पिता की मानसिक स्थिति खराब है।
    • रीता कुमारी ही परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
  • ग्रामीणों की मांगें:
    • शंकरपुर इलाके में सड़क के दोनों ओर समान ऊंचाई और नाले का निर्माण कराया जाए।
    • प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।

प्रशासन का हस्तक्षेप

  • थाना प्रभारी की पहल:
    • सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और लोदीपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे।
    • ग्रामीणों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया गया।
  • आश्वासन:
    • प्रशासन ने जल्द से जल्द सड़क की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों की चिंता

शंकरपुर क्षेत्र में सड़क की स्थिति असुरक्षित है। आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण स्थानीय लोगों की जान जोखिम में है। सड़क और नाले की स्थिति में सुधार करना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में विदेशी शराब का ‘जखीरा’, 22.5 लीटर की ‘खेप’ कहां से आई? बड़ी सफ़लता

जाले, दरभंगा | बीती देर रात देउरा-बंधौली थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल...

Darbhanga के जाले में दीदियां बनीं ‘वोट की ब्रांड एंबेसडर’, कहा – हमारे ‘मत’ में है ‘सच्ची ताकत’

जाले | कछुआ पंचायत में जीविका के तहत आंचल ग्राम संगठन द्वारा आयोजित मतदाता...

Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में टूटा नामांकन का सन्नाटा, तीसरे दिन ‘मिथिला मुक्ति मोर्चा’ ने खोला ‘चुनावी खाता’

आरती शंकर, बिरौल | बिरौल अनुमंडल के 78 कुशेश्वरस्थान और 79 गौड़ा बौराम विधानसभा...

केवटी में ‘शराब के जखीरे’ पर Darbhanga Police का Raid, 2 ग़िरफ़्तार

केवटी | स्थानीय थाना पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें