back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 28, 2025

Bhagalpur Development News: भागलपुर के विकास को नई दिशा देंगे सांसद अजय मंडल, उठाई जनता की आवाज़

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Bhagalpur Development News: विकास की राह में जब-जब अड़चनें आईं, तब-तब जनता की आवाज ने उन्हें दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया। भागलपुर की धरती पर भी ऐसी ही एक आवाज़ गूँजी है, जो शहर के बेहतर भविष्य की नींव रख रही है। सांसद अजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया, जिसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समाधान और शहर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।

- Advertisement -

भागलपुर डेवलपमेंट को मिलेगी नई उड़ान: सांसद ने उठाई जनता की आवाज़

Bhagalpur Development News: शहर के विकास की नई दिशा

बैठक में सांसद श्री मंडल ने संबंधित विभागों का ध्यान आकर्षित करते हुए क्रमवार समस्याओं को प्रस्तुत किया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बुडको द्वारा पाइपलाइन बिछाने के बाद मिर्जान हाट से बबरगंज तक काटी गई सड़क का समतलीकरण और पीसीसी-करण न होना था।

- Advertisement -

Bhagalpur Development News: भागलपुर के विकास को नई दिशा देंगे सांसद अजय मंडल, उठाई जनता की आवाज़

- Advertisement -

इस कारण मोहद्दीनगर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक आने-जाने में बुजुर्गों, बीमारों और गर्भवती महिलाओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर शीघ्र मरम्मत की माँग की गई। इसके अतिरिक्त, खुटहा रोड स्थित बुडको निर्मित एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का अब तक चालू न होना भी एक गंभीर समस्या है, जिसके चलते नालियों का गंदा पानी आवासीय क्षेत्रों में फैल रहा है। इस एसटीपी को अविलंब चालू करने की माँग जोर-शोर से उठाई गई।

शहर के बुनियादी ढांचा को सुदृढ़ करने की दिशा में बिरला ओपन माइंड स्कूल होते हुए कुतुबगंज–बबरगंज–सूर्यलोक कॉलोनी से मिर्जानहाट मुख्य सड़क को जोड़ने वाले संकीर्ण मार्ग के चौड़ीकरण पर बल दिया गया। यह कदम भोलानाथ फ्लाईओवर चालू होने के बाद संभावित ट्रैफिक दबाव को कम करने में सहायक होगा। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1। वार्ड 51 से वास्तु बिहार तक घोषित आयोजना क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए सड़क, बिजली, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु एक ठोस कार्ययोजना बनाने की भी माँग रखी गई।

विद्युत व्यवस्था और जन सुविधाओं का उन्नयन

सांसद ने शीतला स्थान चौक से अलीगंज मुख्य मार्ग (भाया बबरगंज) पर सड़क के बीचों-बीच और अव्यवस्थित रूप से लगे विद्युत पोलों को हटाकर भूमिगत केबलिंग कराने का प्रस्ताव रखा। इसी कड़ी में, शहर में जर्जर विद्युत तारों और पोलों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर भूमिगत इलेक्ट्रिक केबल कार्य प्रारंभ करने की माँग की गई, ताकि विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित और निर्बाध बनाया जा सके। खराब पड़ी हाई मास्क लाइटों की शीघ्र मरम्मत, सभी चौराहों पर सीसीटीवी युक्त लाइटें और गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

बैठक में पटना और दरभंगा की तर्ज पर भागलपुर में भी पिंक बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षित परिवहन सुविधा मिल सके। सब्जी, फल, मांस और मछली बाजारों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित करने, खुले में मांस-मछली काटने पर रोक लगाने तथा इसके लिए अलग स्थान चिह्नित करने की माँग की गई। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1। शहर में लगातार लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए नए ओवरब्रिज और फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में शीघ्र पहल करने का आग्रह किया गया। बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट सहित पर्याप्त सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की भी माँग रखी गई।

स्वास्थ्य, पर्यावरण और शहर का सौंदर्यीकरण

जयप्रकाश उद्यान और सैंडिस कंपाउंड में लगाए गए किसी भी प्रकार के शुल्क को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की माँग की गई, ताकि आमजन इन सार्वजनिक स्थलों का नि:शुल्क उपयोग कर सकें। नगर क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत कर 10-15 बेड की सुविधा उपलब्ध कराने और उन्हें बड़े अस्पतालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने का सुझाव दिया गया। इसके साथ ही, नगर क्षेत्र के तालाबों, पोखरों, कुओं और जलाशयों का सर्वेक्षण कर उनके पुनर्जीवन हेतु कार्ययोजना बनाने की माँग रखी गई। सभी 51 वार्डों में जलापूर्ति, प्याऊ और बोरिंग व्यवस्था का सर्वे कर गर्मी से पूर्व आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने की बात भी कही गई।

यह भी पढ़ें:  भागलपुर न्यूज़: नई दुर्गा स्थान में गूंजी निष्काम भक्ति की गाथा, भावविभोर हुए श्रद्धालु

भोलानाथ फ्लाईओवर से आसपास के घनी आबादी वाले मोहल्लों को संपर्क पथ से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने की आवश्यकता बताई गई। PWD, PHED, बिजली, BSNL सहित सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य कराने पर जोर दिया गया, ताकि बार-बार सड़क काटने की समस्या से बचा जा सके और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का कार्यान्वयन सुचारु रूप से हो। अतिक्रमण मुक्त बाजार क्षेत्र, फुटकर व्यवसायियों के हितों की रक्षा, वेंडिंग जोन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की भी माँग की गई। देश की हर बड़ी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:  Ganga Samagra Bhagalpur: भागलपुर में गंगा समग्र को मिले नए सारथी, कार्यकारिणी का विस्तार, नई टीम, नए संकल्प और सामने नया साल

शिक्षा, रोजगार और भविष्य के भागलपुर की परिकल्पना

सांसद ने भागलपुर को धार्मिक, एक्वाटिक टूरिज्म, एजुकेशन हब और आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस पहल करने का आग्रह किया। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1। सभी +2 विद्यालयों और महाविद्यालयों में स्टार्टअप, आत्म-उद्यमिता और कौशल विकास के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ करने तथा सभी संबंधित विभागों की योजनाओं का विवरण उपलब्ध कराते हुए उनके बीच प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने की बात कही गई, ताकि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। सभी सरकारी विद्यालयों (प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय) को अकादमिक और एक्स्ट्रा-करिकुलर कैलेंडर तैयार करने तथा उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश देने की माँग की गई, ताकि निम्न आय-वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेल और सर्वांगीण विकास का अवसर मिल सके।

यह भी पढ़ें:  भागलपुर में गूंजी निष्काम भक्ति की गाथा: श्रीमद् Bhagwat Katha में प्रहलाद-ध्रुव के आदर्शों से भावविभोर हुए श्रद्धालु

भागलपुर हवाई-अड्डे हेतु चिह्नित भूमि के अधिग्रहण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने की दिशा में ठोस पहल की आवश्यकता पर भी बल दिया गया, जिससे भविष्य की परिवहन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सके। गुमटी नंबर-12 और ततारपुर के व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात जाम की समस्या के स्थायी समाधान हेतु वहां फ्लाईओवर निर्माण की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया और प्रयास शीघ्र आरंभ किए जाने चाहिए। सोशल फॉरेस्ट्री और कम्युनिटी फॉरेस्ट्री के अंतर्गत मोहल्लों, मुख्य सड़कों और बाईपास के किनारों पर बड़े पैमाने पर फलदार वृक्षों का रोपण कराने की बात कही गई, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम नागरिकों को भी लाभ मिल सके। वन विभाग द्वारा यह स्पष्ट योजना बनाने की भी माँग की गई कि किन-किन स्थानों पर फलदार एवं स्थानीय प्रजाति के वृक्ष लगाए जा सकते हैं, ताकि कीट-पतंगे, तितलियां, गिलहरी, पक्षी और अन्य जीव-जंतुओं का संरक्षण एवं पोषण सुनिश्चित हो सके, क्योंकि पर्यावरण सभी के लिए समान रूप से आवश्यक है। फुटकर व्यवसायियों के हितों का विशेष ध्यान रखते हुए उनके जीवन-यापन हेतु उपयुक्त व्यवस्था की जाए तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समन्वय स्थापित किया जाए। भागलपुर को एजुकेशन हब और आईटी हब के साथ-साथ धार्मिक एवं एक्वाटिक टूरिज्म के रूप में भी विकसित करने हेतु समग्र एवं दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार करने की बात दोहराई गई, जिससे स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Rohtas News: रोहतास में जमीन विवाद ने ली जान, लाला अतिमी गांव बना रणक्षेत्र, 50 राउंड फायरिंग, 12 गिरफ्तार

Rohtas News: लाला अतिमी गांव में खूनी संघर्षरोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र स्थित लाला...

Rohtas Crime News: भूमि विवाद में दहला रोहतास का लाला अतिमी गांव, फायरिंग में एक की मौत, कई गिरफ्तार

Rohtas Crime News: रिश्तों की डोर अक्सर जमीन के एक छोटे से टुकड़े पर...

Patna News: Sushil Kumar Modi: सुशील कुमार मोदी जयंती: पटना में सजेगा विचारों का महामंच, जानिए क्या है तैयारी

सुशील कुमार मोदी: पटना की सियासी जमीन एक बार फिर गर्माहट महसूस करने को...

Flipkart सेल में धूम! 30 हजार से कम में मिल रहा 55 इंच का शानदार Smart TV, घर बनेगा मिनी-थिएटर

Smart TV: भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मनोरंजन का अनुभव अब पहले से कहीं अधिक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें