Bhagalpur- पुलिस की बड़ी कामयाबी। रंगरा थाना क्षेत्र में सात अपराधी पुलिस से भिड़े, मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल का एनकाउंटर। नौगछिया-पूर्णिया-कटिहार के नामचीन अपराधी का अंत, ढेर हुआ ‘फूफा’@संतोष पांडेय, भागलपुर देशज टाइम्स ब्यूरो।
नवगछिया मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ ‘फूफा’ ढेर, STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई
भागलपुर/नवगछिया| (Deshaj News)। रंगरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और एसटीएफ (Special Task Force) की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा को मुठभेड़ में मार गिराया गया। घटना करीब 1 बजे मछली जलकर के पास एक खेत में हुई, जहां गुरुदेव पुलिस को कई गंभीर मामलों में वांछित था।
गुरुदेव मंडल पर दर्ज थे कई गंभीर मामले
तीन जिलों पूर्णियां, कटिहार और नवगछिया में मुकदमे दर्ज हैं। इसमें, पूर्णिया (धमदाहा थाना): वर्ष 2017 में लूट का मामला। कटिहार (फलका थाना): दो लूटपाट के नवगछिया: मई 2022 में मक्का लदे ट्रक की लूट और चालक की हत्या का आरोप है।पहले भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो चुका था। गुरुदेव पिछले कुछ वर्षों में नवगछिया और सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था।
मुठभेड़ में हुआ आमना-सामना, मौके पर ही मौत
STF और पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। करीब सात अपराधी मौके पर मौजूद थे, लेकिन गुरुदेव मंडल मारा गया, बाकी फरार हो गए। अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भाग निकले।
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर, चल रही गहन जांच
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई।
फरार अपराधियों की तलाश तेज
पुलिस ने बाकी फरार अपराधियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। गुरुदेव का शव नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। फॉरेंसिक जांच और डिजिटल साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो…
गुरुदेव मंडल स्थानीय अपराध नेटवर्क का सक्रिय सदस्य था। इलाके में माफिया गिरोह का संचालन करता था। उसकी मौत से नवगछिया में अपराध पर लगाम लगने की संभावना है।