

भागलपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ पिस्तौल, गोली, छेनी, रेती, बैरल लोहा,वर्मा, सुम्मी, पिलास, पेचकश, मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किया है। वहीं, एक व्यक्ति मो.साहेब को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को गोराडीह थाना अन्तर्गत कहरपुर गांव में मो. साहेब के घर से अवैध रूप से हथियार बनाते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन स्थानीय पुलिस ने किया है।
यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी ने दी और बताया कि इस दौरान मो० साहेब को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में पता करने पर पता चला कि उक्त अभियुक्त को वर्ष 2015 में भी मिनीगन फैक्ट्री में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिस संबंध में सबौर थाना में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही लोदीपुर थाना में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि इस दौरान देशी पिस्तौल 01, 315 बोर का गोली 03, देशी पिस्तौल वाला बॉडी 05, लोहे का छेनी 04, आरी पत्ती फ्रेम लगा हुआ 01, देशी पिस्तौल बनने में उपयोग में लाने वाला रेती 01, देशी पिस्तौल का बैरल लोहा का 02, वर्मा 01, लोहे का सुम्मी 2, सरसी 01, पिलास 01, हथौड़ी 02, पेचकश 01, पिस्तौल बनाने में उपयोग किया
जाने वाला हेण्ड ड्रील 01, बिजली पर चलने वाला ग्रेण्डर मशीन 01, पिस्तौल बनाने में छेद करने वाला विभिन्न प्रकार का वर्मा 06, पिस्तौल बनाने के उपयोग में लाया जाने वाला काठ का कसा हुआ लोहा का बेट 01 और एक लोहे का लिहाय बरामद किया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष गोराडीह आशुतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, बिनोद कुमार, सिपाही अजीत कुमार, विश्वनाथ पासवान आदि शामिल थे।








