back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड ब्लास्ट में बिहार का लाल शहीद, एलओसी पर ड्यूटी के दौरान ग्रेनेड विस्फोट में मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement


म्मू-कश्मीर के में
ढर सेक्टर में आज हुए ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में एलओसी पर ड्यूटी में तैनात सेना के कैप्टन और जूनियर सीओ सहित दो लोग शहीद हो गए। भारत की सीमा की रक्षा करते हुए घटना में शहीद हुए कैप्टन आनंद कुमार मूल रूप से बिहार के भागलपुर के चंपानगर के रहने वाले थे। कैप्टन आनंद कुमार खगड़िया जिले के रहने वाले थे। पढ़िए पूरी खबर

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूंछ में हुए विस्फोट (Jammu Kashmir Blast) में बिहार के एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनाइट ब्लास्ट की घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है इस ब्लास्ट में एलओसी पर ड्यूटी में तैनात सेना के कैप्टन और जेसीओ (JCO) सहित चार अन्य लोग शहीद हो गए। शहीद कैप्टन आनंद (Captain Anand Shaheed) बिहार के भागलपुर जिले के चंपानगर के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सैनिक नियंत्रण रेखा पर ड्यूटी कर रहे सैनिक अचानक से हुए ग्रेनाइट विस्फोट की चपेट में आ गए। इस विस्फोट में वहां मौजूद कई जवानों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान एक अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया।

इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर के पीआरओ डिफेंस (PRO Defense) ने साझा की है। घटना में कुल 4 और जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है। शहीद होने वाले सैन्य कर्मियों की पहचान कैप्टन आनंद और नायक सूबेदार भगवान सिंह (JCO Bagwan Singh Shaheed) के रूप में की गई है। वहीं इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court of Inquiry) के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

शहीद आनंद कुमार मधुकर सिंह के बेटे हैं। मधुकर सिंह बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। शहीद कैप्टन आनंद नयागांव शिरोमणि टोला परबत्ता, खगड़िया जिला के रहने वाले थे। आनंद पिछले 21 जून को ही छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे, जिसके बाद वे 10 जुलाई को ड्यूटी पर वापस लौट गए थे। आनंद का एक छोटा भाई भी है, जिसकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से चल रही है।

बताया जा रहा है कि जवान जब पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान अचानक से एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं। इलाज के दौरान अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ भगवान सिंह शहीद हो गये।

घटना की पुष्टि जम्मू के पीआरओ डिफेंस ने की है। घटना में चार अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना है कि इस ब्लास्ट में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) भी शहीद हो गये हैं।

जरूर पढ़ें

“कोचिंग खत्म, घर आ रहा हूं”…ट्यूशन के बहाने निकला Darbhanga का बेटा ‘कृष्ण’, 3 दिन से लापता

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा | थाना क्षेत्र के खानपुर गांव से 17 वर्षीय छात्र...

Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

दरभंगा | जिले के केवटी प्रखंड के नया गांव में राजन कुमार पासवान की...

“…प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती”, पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ‘ ताज ‘

दरभंगा | कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Of Darbhanga) ने रविवार को अपनी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें