Bhagalpur News: लायंस क्लब का सराहनीय कदम, 14 लोगों को मिलेगा मोतियाबिंद से छुटकारा, सुंदरवन में मनाया पिकनिक उत्सव
Bhagalpur News: समाज सेवा की मशाल थामे लायंस क्लब ने एक बार फिर अंधेरी जिंदगियों में उम्मीद की किरण जगाई है, जहां 14 लोगों की आंखों को नई रोशनी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा आयोजित एक विशाल नेत्र जांच शिविर में दर्जनों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।
Bhagalpur News में लायंस क्लब का मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर ने अपने सेवा कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए लायन्स सेवा केन्द्र, हड़ियापट्टी में एक महत्वपूर्ण नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 40 रोगियों की रक्तचाप, मधुमेह और आंखों की विस्तृत जांच की गई। जांच के उपरांत, 14 रोगियों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चिकित्सकीय रूप से उपयुक्त पाया गया। इन सभी चयनित रोगियों का ऑपरेशन लायन्स सेवा केन्द्र में ही प्रख्यात चिकित्सक डॉ. धर्मवीर भारती और उनकी कुशल टीम द्वारा किया जा रहा है।
यह सफल मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर अध्यक्ष लायन प्रदीप जालान के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर संयोजक लायन प्रवीण कुमार, लायन सीए पुनीत चौधरी, लायन मनोज शर्मा और लायन मनीष बुचासिया की अहम भूमिका रही। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1। सेवा कार्य के दौरान लायन सचिव राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन गोविंद, लायन बद्रीप्रसाद छापोलिका, लायन किशन लाल भालोटिया, और लायन राजेश झुनझुनवाला समेत कई अन्य सदस्य पूरी निष्ठा से जुटे रहे।
सेवा के साथ मनाया पिकनिक उत्सव
सेवा कार्यों के बीच लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के सदस्यों ने सपरिवार सुंदरवन, भागलपुर में एक पिकनिक उत्सव का भी आयोजन किया। इस दौरान सदस्यों ने प्रकृति के बीच समय बिताया और विलुप्त हो रहे गरूड़ पक्षी को देखा। उन्होंने यह भी जाना कि सुंदरवन के स्थानीय लोग किस प्रकार इन पक्षियों की सेवा और देखभाल करते हैं, जो पर्यावरण संरक्षण का एक अनूठा उदाहरण है।इसी उत्सव के मौके पर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के वार्षिक सेवा कैलेंडर का लोकार्पण अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। इस कैलेंडर में साल भर के सेवा कार्यों की तस्वीरों का सुंदर संयोजन लायन डॉ. पंकज टण्डन द्वारा किया गया है। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1। पिकनिक का एक और यादगार लम्हा तब बना जब क्लब को 40 वर्षों से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ सदस्य लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह जी का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। देश की हर बड़ी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://deshajtimes.com/news/national/।




