back to top
1 मई, 2024
spot_img

जमुई में शराब लदा ट्रक 20 फीट गड्ढे में पलटा…फिर ब्लैक बर्ड बिस्कि, ग्रेन ब्रांड, इम्पेरियर ब्लू के अलग-अलग ब्रांडों की शराब छककर लूटते रहे लोग, फिर क्या हुआ..?

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

शराब कारोबारी शराब बेचने के भले नए नए तरीके भी ढूंढ लें लेकिन उनकी मुसीबत भी कम नहीं पड़ रही। ताजा मामला जमुई से जहां वैध शराब लदा एक ट्रक 20 फिट गहरे खाई (Liquor-laden truck overturned in 20 feet pit in Jamui) में गिर गया।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

इसके बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तबतक कई लोगों ने शराब पर हाथ साफ कर लिया।

जानकारी के अनुसार, जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की अहले सुबह पतनेश्वर चौक के समीप अवैध शराब लदा एक ट्रक 20 फिट गहरे खाई में गिर गया। इस दौरान चालक और उपचालक कूदकर फरार हो गया। जबकि इस दुर्घटना में एक वृद्ध तारणी मांझी ट्रक के चपेट में आकर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई।

जबतक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती तबतक कई लोगों ने शराब पर हाथ साफ कर लिया। बाद में पहुंची पुलिस द्वारा ट्रक से शराब निकालकर थाना लाया गया। जहां शराब की गिनती और मिलान किया जा रहा है। शराब झारखंड निर्माणाधीन तीन अलग-अलग ब्रांड का बताया जाता है।

जमुई के मलयपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह पतनेश्वर चौक के समीप अवैध शराब लदा एक ट्रक 20 फिट गहरे खाई में गिर गया। घटना के बाद ड्राईवर और खलासी कूदकर फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानियों लोगों की भीड़ जुट गई। जबतक पुलिस पहुंची लोग शराब लूट चुके थे। इस हादसे में एक वृद्ध तारणी मांझी ट्रक के चपेट में आने से जख्मी हो गए।

घटना स्थल पर जबतक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती तबतक स्थानीय लोगों ने शराब पर हाथ साफ कर लिया. बाद में पुलिस पहुंच ट्रक से शराब निकालकर थाना लाया गया, जहां शराब की गिनती और मिलान किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शराब झारखंड निर्माणाधीन तीन अलग-अलग ब्रांड का बताया जाता है।

ट्रक पर ब्लैक बर्ड बिस्कि व ग्रेन ब्रांड, इम्पेरियर ब्लू के अलग-अलग शराब लदी हुई थी। फिलहाल शराब तस्कर का पता नहीं चल सका है। ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इधर दुर्घटना के बाद बिखरे शराब की खाली कार्टून को पुलिस ने आग के हवाले कर दिया।

सूचना के आधार पर मलयपुर थाना की पुलिस ने कटौना बायपास मोड़ पर बेरियर लगाकर सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की ओर से ट्रक को रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन ट्रक चालक बेरियर को तोड़ते हुए जमुई की ओर भागने लगा।

इसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। लेकिन ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से पतनेश्वर चौक पर ट्रक घुमावदार मोड़ में फंस गई और अनियंत्रित होकर वृद्ध को ठोकर मरते हुए एक नीम के पेड़ में ठोकर मार दी और 20 फिट गहरे खाई में पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि घटना अहले सुबह 5:30 बजे हुई है अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

यह घटना आधे घंटे के बाद होती तो शायद बड़ी हादसा हो सकती थी। क्योंकि पतनेश्वर नाथ मंदिर में इस जगह पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। सड़क किनारे सब्ज़ी की दूकाने भी लगी रहती हैं।

जरूर पढ़ें

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...

Darbhanga का कौन है कुख्यात Faiz Zubair Khan? खोज रही Darbhanga Police, घर पर बड़ी दबिश?

दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र का कुख्यात फरार मो. फैज जुबैर खान कौन...

Darbhanga में 6 करोड़ की Crypto ठगी, 80 लाख ट्रांजैक्शन…बड़ा खुलासा, साइबर ठगी का पूरा तंत्र है Madhubani का B.A छात्र Nitesh Kumar Jha…साली...

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency Fraud) के नाम पर लोगों...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें