भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर काली मंदिर के समीप बुधवार सुबह 9 बजे के करीब दोस्तों ने ही विजय यादव के बेटे इंटर के छात्र सागर यादव को घर से बुलाकर गोली मार दी। बताया जाता है कि सागर की अपने दोस्तों के साथ करीब तीन घंटे तक बकझक होती रही। इसके बाद दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या से पूरा इलाका एकबारगी सहम उठा।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बताया जाता है कि युवक सागर ने किसी शख्स को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए 500 रुपए उधार दिए थे। बुधवार को जब उसने पैसे लौटाने को कहा तो तीन लोगों ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया। गंभीरावस्था में सागर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस वारदात से सागर के परिजन गुस्से में हैं।
सागर के भाई मुकेश ने बताया कि तीन लड़कों ने मिलकर उसके भाई की हत्या की है। उसके मुताबिक सागर ने आरोपी को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पांच सौ रुपए उधार दिए थे। वही पैसे जब उसने वापस मांगे तो उनमें बहस हो गई। इसी दौरान बदमाशों ने गोली चला दी। घटना को लेकर मृतक के परिजन आक्रोशित हैं और अपना विरोध दर्ज कराने एसएसपी कार्यालय जाने की बात कही है। काफी संख्या में लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे हैं।
घटना के बाद परिजन सागर को आनन फानन में उसे मायागंज अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना पर सिटी एसपी शुभम आर्य दल बल के साथ मायागंज अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी मृतक के परिजन से ली। इस दौरान परिजन ने दोस्तों पर ही सागर के हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि सागर का अपने दोस्तों से झगड़ा हुआ था। आज घर के पास ही उसे गोली मार दी गई। मृतक के भाई प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि बगल के ही अजय मण्डल के बेटे पुतूल ने सागर को गोली मारी है। साथ ही उसको भी गोली मारने की धमकी दी।
सीटी एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि पांच लोगों पर हत्या का आरोप है। मामले की जांच की जाएगी। जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई की जाएगी।