Bihar News|Bhagalpur News| इंजन पर झूलती लाश पहुंची रेलवे स्टेशन…| मामला, भागलपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। जहां, यात्री समेत अन्य मौजूद लोग हतप्रभ रह गए जब, ट्रेन की इंजन से लटकती एक लाश दिखाई पड़ी। लाश इंजन की हुक से लटकी थी, जिसमें उक्त अज्ञात बुजुर्ग के कुर्ते का कॉलर फंसा था। ट्रेन सबौर से भागलपुर आ रही थी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Bihar News|Bhagalpur News| ट्रेन से कटकर मौत के बाद कुर्ते का कॉलर इंजन से फंसा
जहां,13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी (The body hanging on the engine reached the railway station in Bhagalpur) से कटकर उसकी मौत हो गई। वहीं, बुजुर्ग के कुर्ते का कॉलर इंजन से फंस गया। सबौर से इंजन पर लटकती यह लाश भागलपुर स्टेशन पहुंची। जहां, काफी देर बाद लोगों की नजर उसपर पड़ी।
Bihar News|Bhagalpur News| वारदात भीखनपुर गुमटी नबंर बारह की बताई जा रही है
जानकारी के अनुसार, वारदात भीखनपुर गुमटी नबंर बारह की बताई जा रही है। जब ट्रेन सबौर से भागलपुर आ रही थी तब ट्रैक पार करते समय करीब अधेड़ उम्र का व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका एक पैर कट गया। यही नहीं ट्रेन के इंजन के हुक में कुर्ते का कॉलर फंस गया।
Bihar News|Bhagalpur News| ट्रेन में शव मिलने से यात्रियों में हड़कंप
ट्रेन में शव मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शव को इंजन के हुक से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिहलाल, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उम्र करीब 65 बताई जा रही है। वहीं, इंजन पर लटकती लाश की लोग तस्वीर उतारने लगे। वीडियो बनानी शुरू कर दी।
Bihar News|Bhagalpur News| जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीन राम ने बताया
जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीन राम ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक अज्ञात का शव इंजन में लटकते हुए स्टेशन पहुंचा, जिसे पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। प्लेटफार्म-6 पर पहुंची ट्रेन के इंजन से आरपीएफ और जीआरपी ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि, गुमटी नंबर बारह के पास ट्रेन चार से पांच मिनट तक रुकी रही, पर वहां मौजूद लोगों ने संज्ञान नहीं लिया।