भागलपुर | देशज टाइम्स ब्यूरो | बिहार के भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे बाहर निकालने में करीब दो घंटे लगे।@संतोष पांडेय, देशज टाइम्स भागलपुर।
NH-31 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत
यह हादसा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 (NH-31) पर स्थित वीरबन्ना गांव के पास हुआ। एक ट्रक मक्का लादकर नवगछिया से बेगूसराय की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक खगड़िया से गिट्टी लेकर पूर्णिया की ओर बढ़ रहा था। उसी दौरान दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चालक और उपचालक की दर्दनाक मौत हो गई।
एक की पहचान हुई, दूसरा शव अब भी अज्ञात
मृत उप चालक की पहचान हिमांशु कुमार यादव (26) के रूप में की गई है, जो झारखंड के कोडरमा जिले का निवासी था। दूसरे मृतक ट्रक चालक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शवों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भीषण जाम से यातायात व्यवस्था ठप
हादसे के बाद NH-31 पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने दोनों ट्रकों को हटाने और यातायात बहाल करने में घंटों मशक्कत की। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं
विशेषज्ञों का कहना है कि तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग, और अनियंत्रित ड्राइविंग के चलते NH-31 जैसे व्यस्त मार्गों पर घातक हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस और प्रशासन से सख्त निगरानी और चेकिंग अभियान की मांग की जा रही है।