अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का परचम अब राजनीति के मंच पर भी लहराता दिखाई देगा.
राजनीतिक मास्टर माइंड माने जाने वाले प्रशांत किशोर उन्हें अपनी पार्टी की सदस्यता दिलवाएंगे. ये फैसला अक्षरा ने पीके से मुलाकात के बाद ही लिया है. एक्ट्रेस इस बार के लोकसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा सकती है.
अक्षरा के पिता विपिन सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह ने इंटरव्यूज में इस खबर को कन्फर्म करते हुए ये कहा किया है कि ‘यह पार्टी नहीं है, एक अभियान है जो देश और बिहार के लिए कुछ करने का जज्बा प्रदान करता है.
मेरी बेटी ने इच्छा जाहिर की तो हमने भी हां कर दिया.
अब हमारी बेटी प्रशांत किशोर के अभियान में जुड़ी है तो हमारा पूरा परिवार उनके साथ है.’