मधुबनी, देशज टाइम्स। रहिका में लोन देने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। यहा फाइनेंस कंपनी ने फर्जी तरीके से ग्राहकों को करोड़ों का चूना लगाया है।
पूरा पैसा लेकर फरार हो गया है। इसका भांडा तब फूटा जब लोन के पैसे लेने ब्रांच आयी महिलाएं वहां ताल लटकते देखा। आक्रोशित महिलाओं ने ठगा महसूस करती वहां से लौंटी।
जानकारी के अनुसार, जिले के रहिका प्रखंड में लोन देने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर फर्जी फाइनेंस कंपनी फरार हो गई है। हजारों महिला गुरुवार को रहिका थाना क्षेत्र के जिवछ
चौक स्थित एक निजी मकान में परिधि फाइनेंस कंपनी के कार्यालय अपने लिए ऋण के 62000 हजार रुपये लेने पहुंचीं तब कंपनी के कार्यालय में ताला लटका देख हतप्रभ रह गयीं।
ताला लटका देख महिलाएं काफी आक्रोशित गयीं और हंगामा करने लगीं। सूचना पाकर रहिका थाना के एसएचओ राज किशोर प्रसाद दल बल के साथ पहुंच कर फर्जी कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिला महिलाओं को समझा बुझाकर किसी तरह वापस भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गए।