back to top
20 अगस्त, 2024
spot_img

मधुबनी को मंत्री संजय झा का बड़ा तोहफा, मिली वीयर सिंचाई योजना की सौगात, बहुरेंगे दिन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें 
राज्य मंत्रिमंडल ने लौकही प्रखंड के लक्ष्मीपुर ग्राम के निकट बिहूल नदी पर पुनरीक्षित वीयर सिंचाई योजना को दी मंजूरी
मधुबनी के लौकही, फुलपरास और खुटौना प्रखंड अंतर्गत करीब 2,187 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की मिलेगी सुविधा
फोटो: 12 मई 2022 को योजना का स्थल निरीक्षण करते जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा

मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड के लक्ष्मीपुर ग्राम के पास (Big gift of Minister Sanjay Jha) बिहूल नदी पर निर्माणाधीन वीयर सिंचाई योजना अन्‍तर्गत नहर प्रणाली का निर्माण कराते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करने के उद्देश्य से इसके पुनरीक्षित प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है। इस महत्वपूर्ण योजना पर अब करीब 68 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च होंगे। इससे लौकही, फुलपरास और खुटौना प्रखंड के करीब 2,187 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में बाढ़ के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।

पुनरीक्षित योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय के अनुरूप बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तत्परता से कार्य किये जा रहे हैं। इसके लिए मधुबनी जिले में दशकों से लंबित महत्वाकांक्षी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है, वहीं नये क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा पहुंचाने के लिए नई योजनाओं का सूत्रण किया जा रहा है।मधुबनी को मंत्री संजय झा का बड़ा तोहफा, मिली वीयर सिंचाई योजना की सौगात, बहुरेंगे दिन

श्री झा ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचने से कृषि का कायाकल्प होगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।उल्लेखनीय है कि लौकही प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर ग्राम के पास बिहुल नदी पर वीयर सिंचाई योजना निर्माणाधीन है। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने 12 मई 2022 को इस योजना का स्थल निरीक्षण किया था और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी प्रगति की समीक्षा की थी। योजना के अंतर्गत वीयर का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है।

मधुबनी को मंत्री संजय झा का बड़ा तोहफा, मिली वीयर सिंचाई योजना की सौगात, बहुरेंगे दिन इसमें गेटों के अधिष्ठापन जैसे यांत्रिक कार्य को भी पूर्ण कर लिया गया है। इसके अपस्ट्रीम तथा डाउनस्ट्रीम में एफलक्स/ गाइड बांध का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। नहर प्रणाली का निर्माण कार्य शेष है, जिसके अंतर्गत बायीं तरफ 6.33 किमी, जबकि दायीं तरफ 3.35 किमी लंबाई में नहर के निर्माण का प्रस्ताव किया गया है। योजना के अंतर्गत नहर का निर्माण कर इसे पूर्ण करने हेतु अब 87.12 एकड़ भू-अर्जन की आवश्यकता है।

पूर्व की योजना में सिर्फ 42.87 एकड़ भू-अर्जन की आवश्यकता थी। इससे योजना की पुनरीक्षित लागत राशि 68.6463 करोड़ रुपये हो गयी है।इस महत्वपूर्ण सिंचाई योजना से मधुबनी जिले के लौकही, फुलपरास और खुटौना प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर, बलुआ, टेंगरार, महथौर, हनुमान नगर, कुड़िबन मांगनपट्टी, चिकनी सोहपुर, नरहिया गोट एवं आसपास के गांवों के किसान परिवार लाभान्वित होंगे। योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में कलह से टूटी ज़िंदगी? 34 वर्षीय पवन साह ने क्यों चुनी मौत? आनंद, आदित्य, आरुषि… और, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरवाड़ा गांव में सोमवार की देर...

” मोबाइल भी स्विच ऑफ…” Darbhanga से लापता 17 वर्षीय कृष्ण, 6 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग,

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा | सुपौल बाजार स्थित कोचिंग पढ़ने निकले 17 वर्षीय छात्र कृष्ण...

Darbhanga में DM Kaushal Kumar — SSP Jagunatharaddi Jalaraddi की बड़ी बैठक, Bihar विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कितने तैयार है हम? कड़ा संदेश...

दरभंगा | आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दरभंगा में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ...

कोर्ट में सालों… थाने में मिनटों, Darbhanga में भूमि विवाद का On the spot निपटारा, पढ़िए

जाले | थाना परिसर में मंगलवार को सीओ वत्सांक की अध्यक्षता और एसआई एस....
error: कॉपी नहीं, शेयर करें