back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Muzaffarpur के गायघाट से बड़ी खबर… नदियों में उतरे खनन माफिया

गायघाट में नदियों में उतरे खनन माफिया:बागमती नदी में अवैध खनन कर निकाल रहे रेत-मिट्टी, हो रहे हैं मालामाल, खनन पदाधिकारी से शिकायत, नदियों में पानी खत्म होने से जहां लोग परेशान,वहीं सरकार को भी नुकसान, मानसून के पहले रेत निकाल कर स्टॉक कर रहे हैं माफिया, बरसात में बेचेंगे ऊंचे दामों पर, पढ़िए दीपक कुमार की रिपोर्ट...

spot_img
spot_img
spot_img

दियों में पानी खत्म होने के बाद लोग जहां जलसंकट से परेशान हैं, वहीं खनन माफिया इसको बागमती नदियों में लग गए हैं। सूखी नदियों के रास्तों पर अवैध रूप से रेत और मिट्टी का उत्खनन (Big news from Gaighat, mining mafia entered the rivers) शुरू हो गया है। जीवन दायिनी कही जानी वाली बागमती नदी का सीना इन दिनों रेत माफिया छलनी करने में लगे हैं।

  • झलकी:
  • गायघाट में नदियों में उतरे खनन माफिया
  • बागमती नदी में अवैध खनन कर निकाल रहे रेत-मिट्टी,
    हो रहे हैं मालामाल, खनन पदाधिकारी से शिकायत,
  • नदियों में पानी खत्म होने से जहां लोग परेशान
  • वहीं सरकार को भी नुकसान
  • मानसून के पहले रेत निकाल कर स्टॉक कर रहे हैं माफिया
  • बरसात में बेचेंगे ऊंचे दामों पर पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur DIG चंदन कुशवाहा और SSP सुशील कुमार का सीधा अल्टीमेटम, सभी पुलिसकर्मी आज करेंगे यह काम

नदियों में रोजाना रेत का अवैध तरीके से खनन का खेल लगातार जारी है। नदियों में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।

इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है। कई जगह नदियों में रेत की खदान इतने ज्यादा बढ़ गए है कि वहां जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है। जानकारी के मुताबिक रेत के इस अवैध कारोबार में गायघाट और कटरा प्रखंड के बार्डर पर स्थित बलुआ गांव के आसपास हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर प्रिंस की हत्या, Maithi Toll Plaza गाछी की मिस्ट्री, आखिर हुआ क्या था?

रात के अंधेरा में दबंग लोगों का खेल चल रहा है, जो दिन और रात रेत का अवैध कारोबार चला रहे हैं। इस मामले में रोक लगाने के लिए जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्याम राय ने जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें