हाजीपुर और समस्तीपुर में दो बड़ी लूट की वारदातें हुईं हैं। वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव स्थित दीक्षा इंडियन गैस गोदाम से बाइक सवार छह अपराधियों ने लगभग दो लाख कैश लूटते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी। वहीं, समस्तीपुर के पेट्रोल पंप और बैंक में बड़ी लूट की वारदातें हुईं हैं। खबर विस्तार से
वैशाली के गैस गोदाम में दो बाइक पर सवार छह की संख्या में घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर गोदाम में तैनात कर्मियों को भयभीत करते हुए कैश लूट लिए।
इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद गोदाम के कर्मियों ने सूचना पातेपुर पुलिस को दी। पातेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव स्थित दीक्षा इंडेन गैस गोदाम पर कर्मी दिन भर के सेल का कैश मिला रहे थे।
इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने कर्मियों पर पिस्टल तान दिया और दो लाख रुपए लेकर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती क्षेत्र की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है। महुआ एसडीपीओ सुमन सुरभ भी मौके पर पहुंचे और तहकीकात की।
महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन ने कहा कि गैस गोदाम पर छह की संख्या में अपराधी आए थे। तभी गोदाम के कर्मी रुपया काउंट कर रहे थे। पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। गोदाम कर्मियों के लिखित आवेदन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं,समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के खालिसपुर में संचालित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक तथा किशनपुर युसूफ गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
शुक्रवार को हुई इस दो बड़ी लूट के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है। जिला महकमा के निर्देश पर पूरे जिले को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।
हर एक आने जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला की डीआईयू टीम, सरायरंजन व हलैई ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है।
लूट की घटना करीब दोपहर करीब तीन बजे अंजाम दिया गया है। हालांकि इस दौरान कितने की लूट हुई है, इसकी अभी तक कोई औपचारिक जानकारी नहीं है।