मुख्य बातें: नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की गोपनीय बैठक को लेकर बाजार गर्म, मीडिया के प्रवेश पर था रोक
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। नगर परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक को गोपनीयता के घेरे में रखा गया था। किस तरह की यह गोपनीयता थी, यह प्रश्न सवालों के घेरे में है।
आम लोगों का कहना है कि जनता के द्वारा चुने गए और जनता के हित में लिए जा रहे हैं फैसले की बैठक को गोपनीय रखना सीधे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। बैठक मीडिया के लिए प्रतिबंधित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के 27 वार्ड पार्षदों में से 23 वार्ड पार्षदों द्वारा बैठक बुलाने की मांग के बाद शुक्रवार को आम बैठक बुलाई गई। बैठक समाचार प्रेषण तक जारी था।
मीडिया को सिर्फ फ़ोटो लेने की इजाजत रही। कार्यपालक पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि बैठक में कुछ विशेष गोपनीय विषय पर चर्चा होनी है। जिस कारण मीडिया का प्रवेश भी वर्जित किया गया है।
बैठक के बाद प्रेस नोट देकर मीडिया को बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकासात्मक मुद्दे के अलावा आवास योजना में पारदर्शिता रखने की भी चर्चा है। बीते वर्षों में नगर पंचायत आवास योजना में अवैध उगाही खासा चर्चित रहा था।
गोपनीयता को लेकर कई सवाल हैं। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि देर शाम तक बैठक चलेगी प्रेस नोट शनिवार को जारी किया जाएगा। अब तक पिछले बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि किए जाने की जानकारी मिली है।