Bihar News | Accident | Muzaffarpur-Sitamarhi NH 77 पर बरात से लौट रही गाड़ी ट्रक से भिड़ गई। इसमें, पांच बरातियों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, कई जख्मी हैं। हादसा मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मार्ग पर हुआ है जहां बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच बारातियों की मौत हो गई है। वहीं, सात लोग बुरी तरह जख्मी हैं।
Bihar News | Accident | मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर बुधवार की सुबह हादसा
बोलेरो सवार लोग मोतिहारी से शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। जहां, यह हादसा मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर बुधवार की सुबह हुआ है जिस भीषण सड़क हादसे में पांच बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई है।
Bihar News | Accident | बरात मोतिहारी के चकिया गई थी। लौटते वक्त बोलेरो ट्रक से भिड़ गई
जानकारी के अनुसार, बारात से लौट रही गाड़ी अहले सुबह ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह लोग बुरी तरह जख्मी हैं। सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मीनापुर थाना इलाके के रामपुरहरि में हुआ। बरात मोतिहारी के चकिया गई थी। लौटते वक्त मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 पर उनकी बोलेरो कार ट्रक से भिड़ गई। हादसे से शादी वाले घर में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पढ़िए पूरी खबर
Bihar News | Accident | सीतामढ़ी के रहने वाले हैं सभी
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मार्ग पर बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। सभी बराती सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। इसमें पांच लोगों शुभम महतो, विपिन महतो, करी धागर, परधुमन धागर और इंद्र कुमार धागर की मौत हो गई। सभी बाराती बताए जा रहे हैं जो सीतामढ़ी सैदपुर थाना के बालीगढ़ गांव से लौट रहे थे। बताया जाता है बीती रात बारात चकिया गई थी, जहां शादी के बाद सभी लौट रहे थे।
Bihar News | Accident | छह गाड़ियों में सवार होकर करीब 100 लोग मोतिहारी के चकिया मेहसी में बरात गए
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि बइलगढ़ निवासी सुरेश ढांगर के बेटे की शादी थी। गांव से छह गाड़ियों में सवार होकर करीब 100 लोग मोतिहारी के चकिया मेहसी में बारात गए। मंगलवार देर शाम बारात वापस सीतामढ़ी लौटी। तभी बोलेरो गाड़ी के चालक को सोहन को नींद की झपकी आ गई और उनकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। बोलेरो में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।