Bihar Board Matric Compartmental Exam Registration 2024 News। जो ना हो सके पास, अब दीजिए Compartmental Exam जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू हो रहा है जहां मैट्रिक परीक्षा (Matric Exam) में उत्तीर्ण नहीं हो सके विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम (Compartmental Exam) होंगे।
Bihar Board Matric Compartmental Exam Registration 2024 News। रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होंगे
इसके लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होंगे। ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारण एग्जाम नहीं दे पाए, उनके लिए अलग से परीक्षाा आयोजित कराई जाएगी। इसके रजिस्ट्रेशन भी 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच होंगे। दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट मई से पहले जारी किए जाएंगे। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल या रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र 3 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए भी छात्रों को निर्धारित तिथियों के अंदर निर्धारित शुल्क सहित आवेदन करना होगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से आपकी कॉपियों का रीचेक कर्क पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आपके रिजल्ट में सुधार हो सकता है।
Bihar Board Matric Compartmental Exam Registration 2024 News। मार्कशीट स्कूलों से मिलेगी
रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाएगी। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाएंगे वे कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग ले सकेंगे। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको तय तिथियों (3 से 9 अप्रैल तक) में ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। स्कूल से विद्यार्थी ओरिजिनल मार्कशीट ले सकेंगे। मार्कशीट में विद्यार्थी की पर्सनल डिटेल्स के साथ हर विषय में स्कोर किए मार्क्स और टोटल स्कोर होंगे। कुल 500 मार्क्स में से 300 स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन में पास माना जाएगा। एक या दो विषयों में फेल होने वाले या अपने मार्क्स से असंतुष्ट छात्रों के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम/ विशेष एग्जाम एवं स्क्रूटिनी के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गयी है। ऐसे छात्र 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
Bihar Board Matric Compartmental Exam Registration 2024 News। समिति ने इनका रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा है
साल 2023 में 16,10,657 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 13,05,203 विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। इनमें से 6,61,570 छात्र और 6,43,633 छात्राएं थीं। साल 2023 में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 81.04 प्रतिशत था। ऐसे में, दसवीं की रिजल्ट के बाद विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी। विशेष परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे।
Bihar Board Matric Compartmental Exam Registration 2024 News। दो विषयों में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
दो विषयों में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। समिति ने इनका रिजल्ट 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा है। इस बार से मैट्रिक विशेष परीक्षा और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा अलग-अलग होगी। जिन छात्रों को स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करना होगा उन्हें 70 रुपए पर विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा। बोर्ड ने कहा कि विशेष परीक्षा देने वाले छात्रों की मार्कशीट में कंपार्टमेंटल नहीं लिखा होगा।