

Bihar Board Matric Result 2024 । आ गया बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट…82.91% ने मारी बाजी, Darbhanga प्रमंडल बना टॉपर… टॉप 3 में लड़के मेरे लड़के…Madhubani, Samastipur का दिखा दम जहां…
Bihar Board Matric Result 2024 News। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम की इंतजारी खत्म
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम की इंतजारी खत्म हो गई है। जिन विद्यार्थियों ने मैट्रिक यानि कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी और बेसब्री से मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे तो उनका इंतजार समाप्त हो गया है, क्योंकि बिहार बोर्ड एजुकेशन ने कक्षा दसवीं के परिणाम जारी कर दिए हैं।
Bihar Board Matric Result 2024 News। रिजल्ट जारी होने के साथ ही पूरा बिहार समेत दरभंगा प्रमंडल आज परिणाम से गदगद है
जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही पूरा बिहार समेत दरभंगा प्रमंडल आज परिणाम से गदगद है जहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए। इंटर की तरह मैट्रिक में भी लड़कों ने टॉप में जगह बनाई है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में 82.91% विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जलवा बरकरार रहा।
Bihar Board Matric Result 2024 News। पूर्णिया के शिवांकर प्रदेश टॉपर, समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे थर्ड टॉपर
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बताया कि पूर्णिया के शिवांकर प्रदेश टॉपर हैं, जबकि समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर हैं। थर्ड टॉपर जमुई के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, सारण की पलक कुमारी और वैशाली की साजिया परवीन हैं। इस बार 4 लाख से ज्यादा फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, जबकि पांच लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन।
Bihar Board Matric Result 2024 News। पूरे देश में इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट
पूरे देश में इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। इस बार परीक्षा में शामिल हुए 16.91 परीक्षार्थियों में से 13 लाख 79 हजार 542 छात्र पास हुए। इसमें 6.99 लाख छात्राएं हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार कुल रिजल्ट 82.99 प्रतिशत रहा।
Bihar Board Matric Result 2024 News। शीर्ष पांच की सूची जारी, ये हैं इसबार के दसवीं के सर्वश्रेष्ठ विजेता
बिहार बोर्ड ने इस बार अधिकतम प्राप्तांक वाले शीर्ष पांच की सूची बनाकर जारी की है। इसमें 489 नंबर हासिल कर पूर्णिया के जिला स्कूल के छात्र शिवांकु कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। इन्हें लैपटॉप के साथ एक लाख रुपये की नगद राशि दी जाएगी। वहीं दूसरे स्थान पर वी हाई स्कूल मोबाजितपुर नॉर्थ समस्तीपुर के आदर्श कुमार रहे। इन्हें 488 नंबर मिले। इन्हें लैपटॉप के साथ 75 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी। वहीं, न्यू अपग्रेडेड हाई स्कूल सिद्धपुर शाही लदनिया मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे थर्ड टॉपर में 486 अंक शामिल हैं।
Bihar Board Matric Result 2024 News। 8,22,587 छात्रों, 8,72,194 छात्राओं समेत 16 लाख से अधिक का दम
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से 23 फरवरी, 2024 तक 38 जिलों के 1,585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बिहार कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 8,22,587 छात्रों और 8,72,194 छात्राओं सहित 16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। इस बार 10वीं की परीक्षा में चार लाख 52 हजार 302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता पाई है। वहीं पांच लाख 24 हजार 965 छात्र सेकेंड डिवीजन में पास हुए। वहीं तीन लाख 80 हजार 732 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में पास हुए। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों results. bihar boardonline.com, bsebmatric.org, bihar board online.bihar.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।








