back to top
29 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Board Exam Dates 2024 | बिहार बोर्ड का ऐलान, इस दिन से होंगे मैट्रिक और इंटर के एग्जाम, आ गया Date Sheet, जानिए किस दिन से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, ऐसे देखें पूरा टाइमटेबल

spot_img
Advertisement
Advertisement

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है।बिहार बोर्ड ने आज 12वीं परीक्षा 2024 (इंटरमीडिएट) और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथि की घोषणा (Bihar Board Exam Date) कर दी है।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशी जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और विविध परीक्षाओं से संबंधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने (bihar-board-released-date-sheet-for-class-10th-12th-board-exams) सोमवार को दी है। जानिए कब से होंगे इंटर और कब से होंगे मैट्रिक के एग्जाम। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक होगी वहीं मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने इस संबंध में जानकारी दीञ उन्‍होंने बताया कि इंटरमीडिएट की प्रैक्‍टिकल परीक्षाएं 10 से 20 जनवरी के बीच होंगी वहीं 10वीं की प्रैक्‍टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी तक होंगी।

 

यह भी पढ़ें:  नया बिहार, नए मौके – जानिए कहां और कैसे मिल रही हैं नौकरियां; मंत्री मंगल पांडे ने दी बड़ी जानकारी - JOB IN BIHAR

जारी कैलेंडर के अनुसार इंटर परीक्षा 1 फरवरी और मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 के बीच दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक की जाएगी।

द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन्टरमीडिएट वार्षिक (प्रायोगिक) परीक्षा, 2024 के आयोजन की तिथि दिनांक 10 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 के बीच निर्धारित किया गया है।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन दिनांक 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 के बीच दो पालियों में किया जाएगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के इन्टरनल एसेसमेंट,​​ प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा।

विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा का टाइमटेबल देख सकते हैं।इससे पहले बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक समेत विविध परीक्षाओं से संबंधित वार्षिक कैलेंडर जारी करने की बात कही थी।

कब होंगी परीक्षाएं

12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 से 12 फरवरी, 2024 तक 2 पालियों में आयोजित की जाएंगी।पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित होगी।12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच किया जाएगा।10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक 2 पालियों में आयोजित होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक होगा।

कितने विद्यार्थी देंगे परीक्षा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 30 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।इसमें से लगभग 16 लाख छात्र 10वीं और करीब 14 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा देंगे।पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16.10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04 रहा था।12वीं की बोर्ड परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें कुल 10.91 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today: आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट, 15 जिलों में Alert, जानें कब तक रहेगा असर


ऐसे देख सकते हैं टाइमटेबल

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘मैट्रिक एंड इंटरमीडिएट एग्जाम डेटशीट 2024’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें आप अपनी कक्षा की परीक्षा तिथि देख सकेंगे।उम्मीदवार भविष्य के लिए इस PDF को प्रिंट करवा कर रख सकते हैं। इससे पहले बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए डमी प्रवेश पत्र जारी किए थे।

पिछली बार कब हुई थी परीक्षाएं?

पिछली बार 12वीं की परीक्षाएं 1 से 11 फरवरी, 2023 तक और 10वीं की परीक्षाएं 10 से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। 12वीं का परीक्षा परिणाम 21 मार्च और 10वीं का परिणाम 31 मार्च को घोषित हुआ था।

यह भी पढ़ें:  Bihar IAS Transfer: अजय यादव बने आबकारी विभाग के सचिव, Bihar में 10 Senior IAS अफसरों का तबादला

समिति की ओर से वर्ष 2024 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो बार किया जाएगा। पहली बार इस परीक्षा का आयोजन 01 मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 के बीच किया जाना संभावित है। दूसरी बार इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच किए जाने के लिए तिथि निर्धारित किया गया है।

समिति की ओर से विविध परीक्षाओं के तहत वर्ष 2024 में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2024, बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, D.P.Ed परीक्षा, 2024, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024, डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2024 एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

बिहार बोर्ड अन्य बोर्डों की तुलना में सबसे पहले और सबसे तेजी से परीक्षा आयोजित करने के लिए जाना जाता है। पिछले साल की बात करें तो बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी। वहीं, इस साल भी इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होने की संभावना है। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के Simri में Sitamarhi से शादी समारोह में आए युवक की पिकअप से कुचलकर मौत, खुशियों भरा ‘आनंद…चला गया’

दरभंगा के कमतौल थाना इलाके में बड़ा हादसा हो गया।  शादी समारोह में आए...

Darbhanga के Singhwara घोरदौड़ पोखर ने छीनी मासूम की जान, डूबने से छात्र की मौत

दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड में तालाब में डूबने से 14 वर्षीय छात्र विक्रम की...

Bihar Weather Today: आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट, 15 जिलों में Alert, जानें कब तक रहेगा असर

Bihar Weather Today: आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट, 15 जिलों में Alert, जानें कब...

बिहार के लाल Vaibhav Suryavanshi का तूफान, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में 35 गेंदों पर शतक

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें