back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

शिक्षक बनने वालों की बड़ी खुशखबरी… बिहार बोर्ड की STET 2023 के लिए अधिसूचना जारी, आज से होगा आवेदन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
मुख्य बातें: बिहार में शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सुखद खबर है। बिहार एसटीईटी 2023 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन, कब होगी परीक्षा। क्योंकि, प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिहार एसटीइटी के लिए आज से आवेदन शुरू कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर

Advertisement


शिक्षक बनने वालों की बड़ी खुशखबरी... बिहार बोर्ड की STET 2023 के लिए अधिसूचना जारी, आज से होगा आवेदन

जानकारी के अनुसार, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) बीएसईबी बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा या एसटीईटी 2023 के लिए आज नौ अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि, इस परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू किया जाएगा। शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवा आज नौ दोपहर ढाई बजे से आवेदन कर सकेंगे।

बिहार एसटीईटी परीक्षा में प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। एक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर का पैटर्न राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू ग्रेजुएट लेवल का होगा। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 तय की गई है। इस एग्जाम को लेकर पेपर -1 के तहत हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य व विशेष विद्यालय अध्यापक और पेपर -2 के तहत हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही,

अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत के विषयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी।

इधर, इस एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट के पास फॉर्म भरने के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीट, 12वीं का सर्टिफिकेट व मार्कशीटग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट व मार्कशीट, पोस्ट ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट व मार्कशीट, बीएड का सर्टिफिकेट व मार्कशीट,

अन्य शैक्षणिक योग्यता अगर हो तो सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र, एससी,एसटी का जाति प्रमाण पत्र एमबीसी, बीसी का जाति प्रमाण पत्र पास रखना जरूरी होगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि, इस परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 तय की गई है।

इस एग्जाम को लेकर पेपर -1 के तहत हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य व विशेष विद्यालय अध्यापक और पेपर -2 के तहत हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत के विषयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी।

कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 में किए गए प्रावधान के आलोक में देय होगी। पिछले एसटीईटी 2019 में परीक्षा में दो लाख 47 हजार से अधिक ने फॉर्म भरा था। पहले पेपर में 181738 ने आवेदन किया था जबकि पेपर 2 के लिए 65503 ने आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें:  North+ South= सरपट Bihar | मधुबनी–बेगूसराय–अररिया समेत उत्तर से जुड़ेगा दक्षिण, 8.15 KM लंबा – सफर होगा 150 किमी छोटा, पढ़िए ₹1871 करोड़ का Modern Extra-Dose Bridge का चमत्कार

बिहार एसटीईटी परीक्षा में प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। एक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर का पैटर्न राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू ग्रेजुएट लेवल का होगा। पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।

इसको लेकर सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए – 960 रुपये। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए- 1440 रुपये।

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को शुल्क केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए- 760 रुपये। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए – 1140 रुपये होगा पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें