back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar Crime News। Muzaffarpur Crime News। Gaighat Crime News। गायघाट में बकरी चोर गिरोह का आतंक, एक ही रात 9 बकरियों की चोरी, बोलेरो लेकर पहुंचे थे अपराधी

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar Crime News। Muzaffarpur Crime News। Gaighat Crime News। गायघाट में बकरी चोर गिरोह का आतंक मचा है। एक ही रात 9 बकरियों को उठाकर अपराधी ले गए। चोरी की इस बड़ी वारदात से गायघाट में बकरी पालकों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है, सभी अपराधी बोलेरो लेकर पहुंचे थे।

Bihar Crime News। Muzaffarpur Crime News। Gaighat Crime News। बकरी पालकों ने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है

वहीं, बकरी चोर गिरोह की सक्रियता पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती है। एक ही रात में नौ बकरियों की चोरी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, बकरी पालकों ने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है। इससे बकरी चोर गिरोह का आतंक बढ़ा है। अपराधियों पर नकेल नहीं कसा जा रहा है। ऐसे में, बकरी पालकों को आगे आना होगा। पढ़िए पूरी खबर

Bihar Crime News। Muzaffarpur Crime News। Gaighat Crime News। बकरी पालन से अपनी जीविका चलाने वाले गरीब परिवारों की चिंता बढ़ गई है…

गायघाट प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बकरी चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे बकरी पालक कर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब परिवार के लोगों की चिता बढ़ गई है। बुधवार की रात गायघाट थाना क्षेत्र के दहिला पटशर्मा गांव में लगभग आधा दर्जन से अधिक पालकों के यहां से 9 बकरियां अनुसूचित जाति के घरों से चोरों ने चुरा लिया।

Bihar Crime News। Muzaffarpur Crime News। Gaighat Crime News।अपराधियों ने बकरियां चुराने के बाद उसे बोलेरो पर लाद कर ठिकाने लगा दिया

ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने बकरियां चुराने के बाद उसे बोलेरो पर लाद कर ठिकाने लगा दिया है। इस घटना की सूचना हालांकि लोग अभी तक पुलिस को नहीं दी है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि यहां के गरीबों के बाल बच्चों का भरण पोषण बकरी पालन से होता है।

Bihar Crime News। Muzaffarpur Crime News। Gaighat Crime News। झोपड़ियों में घुसकर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

बकरी पालको ने बकरियों को चराने के बाद अपने घर में बांध दिया। इसी बीच रात में सड़क किनारे घरों के आसपास चोर घुस गए और मेन दरवाजा खोलकर सभी बकरियों की चोरी कर लिया। इसी गांव के विजय राम ने बताया कि घर के बगल में झोपड़ीनुमा घर में बांधी गई कुल अलग-अलग घरों 9 बकरियों को भी चोरों ने चुरा लिया।

Bihar Crime News। Muzaffarpur Crime News। Gaighat Crime News। लगातार बकरी चोर गिरोह दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम

सुबह बकरी पालकों उनकी बकरियां चोरी होने की जानकारी हुई। वहीं बकरी पालकों का कहना है कि बकरी पालकों ने इसकी शिकायत अबतक पुलिस से नहीं की है। हालांकि छह महीने पहले भी बकरी चोरों ने लगभग इस इलाके से ही एक दर्जन से अधिक बकरी

Bihar Crime News। Muzaffarpur Crime News। Gaighat Crime News। गायघाट थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव कहते हैं…,

चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। सभी लोगों का कहना है कि बकरियां चोरी करने के बाद उसे बोलेरो पर लाद कर चोर ठिकाने लगा दे रहे हैं। इस संबंध में गायघाट थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव ने कहा कि बकरियां चुराए जाने की सूचना अभी तक नहीं मिली है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -