Bihar Crime News | Gopalganj News | SBI ATM को गैस कटर से काटा, ले उड़े 23 लाख से अधिक कैश। बड़ी खबर है गोपालगंज से जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 23 लाख 51 हजार 600 कैश लेकर आराम से चलते बने हैं। वारदात मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया एसबीआई शाखा के पास की है।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Crime News | Gopalganj News | गुरुवार तड़के एटीएम को गैस कटर से काटकर 23.50 लाख कैश से ज्यादा ले उड़े अपराधी
जानकारी के अनुसार, बैंक की शाखा के नीचे ही एटीएम केंद्र था। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोग दंग रह गए। मीरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार तड़के एटीएम को गैस कटर से काटकर 23.50 लाख कैश से ज्यादा ले उड़े। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Crime News | Gopalganj News | पुलिस को खुलेआम चुनौती, निशाने पर एटीएम
जानकारी के अनुसार, पुलिस को खुलेआम चुनौती देते बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह वारदात को अंजाम देते हुए मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया स्थित एसबीआई की शाखा के नीचे स्थित एटीएम को निशाना बनाया। गैस कटर से एटीएम काटकर 23 लाख 51 हजार कैश ले गए।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Crime News | Gopalganj News | पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, पुलिस की तहकीकात उसी रास्ते है
वहीं, इस घटना का पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधियों ने गुरुवार अहले सुबह एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें रखे पैसे की चोरी कर ली।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Crime News | Gopalganj News | सुबह जब बैंक कर्मी पहुंचे तो सबकुछ गायब था, एटीएम कटे हुए थे, कैश गायब था
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। वही एसबीआई के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर ने बताया कि गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे पैसे निकाल लिए गए है। सुबह जब पहुंचकर देखा तो एटीएम कटा हुआ था और पैसे गायब थे। जिसके बाद पुलिस को तत्काल सूचित किया गया।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Crime News | Gopalganj News | डीएम मो. मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात एक्शन में
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरैनिया शाखा के पास की है। बैंक की शाखा के नीचे ही एटीएम है। पुलिस सीसीटीवी से फुटेज खंगाल रही है। घटना की सूचना मिलते ही बैंक के अधिकारियों ने जांच की और मीरगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
[the_ad id=”117113″]
Bihar Crime News | Gopalganj News | गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन, तहकीकात, छापेमारी, जल्द खुलासे की उम्मीद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि बरामद कर ली जाएगी। मामले की जांच और चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी छापेमारी कर रही है।
[the_ad id=”117113″]







