तेजस्वी ने सदन में कहा, नीतीश कुमार को दशरथ के रूप में हम उनको अपना पिता मानते हैं। कई बार उन्होंने कहा था कि यही करेगा यही करेगा। मजबूरियां रहीं होंगी। दशरथ की मजबूरियां थी राम को वनवास भेजने की। यह हम वनवास नहीं मानते। बल्कि पहली बार जब यह हमको दूर किए पता नहीं हमको आपको कि पहली बार क्यों हमसे दूरी बनाई, इसबार तो इन्होंने मुझे जनता के पास भेज दिया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Floor Test Live : | दोबारा जब उन्होंने कहा ये ईडी सीबीआई बीजेपी वाला लगा देता है
दोबारा जब उन्होंने कहा ये ईडी सीबीआई बीजेपी वाला लगा देता है। हम तो आपको इज्जत देते थे दे रहे हैं। लेकिन, बिहार की जनता जानना चाहती है आखिर क्या ऐसा हो गया कभी इधर कभी उधर…आपने कहा था जेब से पैसा लगाकर लोगों को नौकरी देगा…चलिए नीतीश जी आपने मुझे बेटा कहा था, लेकिन कैकेये को जरूर पहचानिए।
#महागठबंधन एकजुट है और बिहार की समस्त न्यायप्रिय जनता संविधान के पक्ष में पूरी मजबूती से महागठबंधन के साथ खड़ी है!#तेजस्वी_सरकार @yadavtejashwi # pic.twitter.com/UVJOKRlZ5h
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 11, 2024
Bihar Floor Test Live : | तेजस्वी ने कहा कि कई बार सीएम ने मुझे बेटा की तरह कहा
तेजस्वी ने कहा कि कई बार सीएम ने मुझे बेटा की तरह कहा। मैं भी उन्हें गार्जियन मानता हूं। नीतीश जी को हम दशरथ की तरह पिता मानते हैं। कई बार इन्होंने कहा कि मैं आगे बढ़ूंगा। लेकिन दशरथ की तरह मजबूर नीतीश कुमार ने मुझे वनवास भेजा। लेकिन मैं सोचता हूं कि मैं वनवास में नहीं जनता के सुख दुख में भाग लेने के लिए। क्या मजबूरियां रहीं, मुझे नहीं पता। पहली बार दूर किया तो एक ही बात निकली कि मैं मुकदमे के बारे में एक्सप्लेन कर दूं। बाद में जब अपनाया तो नीतीश जी ने कहा कि भाजपा की साजिश थी। बिहार की जनता यह जानना चाहती है कि क्या कारण है कि आप इधर उधर रहते हैं।
Bihar Floor Test Live : | बहुत पगड़ी बांधे थे सम्राट चौधरी…ये हटाएंगें वो हटाएंगें…
बहुत पगड़ी बांधे थे सम्राट चौधरी…ये हटाएंगें वो हटाएंगें…हमें विश्वास है हमारे एक और चाचा यहां बैठे हैं, जो सम्राट चौधरी को जरूर कहते होंगे पगड़ी उतार लो…कभी कोई सलाह, कोई स्टैंड भी लेना चाहिए…इससे नेताओं का ही नुकसान होता है। सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं। उनके शब्द नीतीश कुमार के बारे में क्या रहा हम यहां नहीं बताएंगें…लेकिन सुन लो भाई…इसी बिहार में बच्चा बच्चा से पूछ लीजिए कि नीतीशजी पर विश्वास है कि क्या कहता है…ए मोदी जी के गारंटी लेने वालों क्या मोदी जी गारंटी लेंगे कि ये फिर से पटलेंगे कि नहीं पलटेंगे..
Bihar Floor Test Live : | हमको इसकी चिंता नहीं है लेकिन सम्राट बाबू आप लोग तो क्या-क्या बोलते थे
हमको इसकी चिंता नहीं है लेकिन सम्राट बाबू आप लोग तो क्या-क्या बोलते थे, सब लोग जानते हैं, एक बात समझ लीजिए नीतीश कुमार आदरणीय हैं, कम से कम एक बार बता तो देते हम हैं कि नहीं हैं। बुलाकर बोल देते…हम आपको कुछ कहें हैं। कितना अच्छा हम लोग बात करते थे…मेरे मन में कोई खोट नहीं हैं। हमलोग मजबूती के साथ खुंटा गाड़के खड़े हैं…आज इतना तो आप कह सकते, हमारे मंत्रियों से कोई दिक्कत था, कहते हम बाहर से समर्थन दे देते कोई माय का लाल उसको नहीं हिला सकता।
Bihar Floor Test Live : | क्योंकि हम आपको अपना परिवार समझते हैं…
क्यों कि हम आपको अपना परिवार समझते हैं… आप यह कहते थे मोदी जी को उखाड़ फेंके अब आपका यह भतीजा मोदी जी को उखाड़ फेंकेंगा। हमारे साथ माले है कांग्रेस है…कब्जा छुड़वाने चले थे अब तो खुद कब्जा में…देख लीजिए…जितने मीडिया के लोग कब्जा हो गया है…कुछ लिखने देगा कुछ बोलने देगा…खैर हमलोग जो कहते हैं करते हैं, हमलोगों ने 17 महीनें काम किया है। जब हम सरकार बनाने गए थे…हमनें जो जनता से कमिटमेंट का काम था वह पूरा करना होगा…विजय जी ठीक है ना…फिर सिद्धार्थजी को भेजा गया…कैसे होगा पैसा नहीं है…लेकिन मैंने कहा होगा…70 दिनों के अंदर दो लाख नौकरी कैसे आया…इच्छाशक्ति होना चाहिए विल पावर होना चाहिए…जाति आधारित जनगणना …खाली भाजपा वाले को छोड़कर…आप ही बताइएना क्या-क्या बोलते थे उस समय बीजेपी वाले…आप तो जानवे ना करते हैं।
Bihar Floor Test Live : | आप कर्पूरीजी के साथ मेरे पिता के साथ काम कर चुके हैं आपको तो पता है….कर्पूरी जो कौन हटाया…
फिर भी वहां चले गए। कर्पूरी जी को मिला…आप कर्पूरीजी के साथ मेरे पिता के साथ काम कर चुके हैं आपको तो पता है….कर्पूरी जो कौन हटाया…यही जनसंघ वाले भाजपा वालों ने हटाया…आप कहां चले गए….उन्हीं के पास…मांझी जी जरा अब बगल में कमरा लेकर सही से नीतीश कुमार का इलाज करवाइए। हम तो बच्चा हैं। बोलने दीजिए आज ही ना मौका मिला है। आज के बाद तो जनता के बीच रहेंगे। काम करेंगे…हमको कोई चिंता नहीं है।
Bihar Floor Test Live : | आपने कहा कि मन नहीं लग रहा। तो क्या हम लोग नाचने गाने और मन लगाने वाले थे। हम साथ दे रहे थे
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि राजभवन में आपने कहा कि मन नहीं लग रहा। तो क्या हम लोग नाचने गाने और मन लगाने वाले थे। हम साथ दे रहे थे, काम कर रहे थे। जो आपने असंभव कहा था, उसे हमने पूरा किया। जो किसी सरकार ने नहीं किया, उसे महागठबंधन की सरकार ने दिया। जब आप भाजपा को धोखा देना चाहते थे, तो हम आपके साथ नहीं आना चाहते थे। लेकिन 2024 में मोदी सरकार को हराने के लिए मैंने सरकार के बाहर रह कर समर्थन का ऐलान किया।
Bihar Floor Test Live : | दशरथ नहीं चाहते थे लेकिन कैकेयी नहीं चाहती थी कि राम राज करें।
दशरथ नहीं चाहते थे लेकिन कैकेयी नहीं चाहती थी कि राम राज करें। कैकेयी को पहचानिए। क्या भाजपा वाले मोदी की गारंटी देंगे कि नीतीश नहीं पलटेंगे?अमित शाह ने कहा दरवाजा बंद है लेकिन उनके बात में कोई दम नहीं है। हमने समर्थन की शर्त यही रखी थी कि 10 लाख नौकरी दी जाएगी। भारत रत्न को भाजपा ने डील बना दिया है। वोट के लिए डीलिंग करनी शुरू कर दी।
Bihar Floor Test Live : | हमलोग यहां हैं तो बिहार की तरक्की के लिए हैं
हमलोग यहां हैं तो बिहार की तरक्की के लिए हैं। हमें तो जदयू के विधायकों की चिंता है। नीतीश जी तो पलटू, अब सवाल यह पूछा जाएगा कि क्यों तीन बार नीतीश जी पलटे तो क्या जवाब दीजिएगा…जनता तो आपसे ही पूछेंगीं। एक विधायक अगर मेरे को झुठला दे कि…हमको क्या है…
Bihar Floor Test Live : | वे कहते हैं कि भाजपा मां है लेकिन राजद में सबसे पहले थे तो उनकी मां तो राजद हुई न
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक ही टर्म में तीन तीन बार सीएम बनने का नीतीश कुमार ने इतिहास रच दिया। सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कि वे कहते हैं कि भाजपा मां है लेकिन राजद में सबसे पहले थे तो उनकी मां तो राजद हुई न। इसके आगे तेजस्वी ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही टर्म में विधानसभा स्पीकर, नेता विरोधी दल और डिप्टी सीएम तीनों पदों पर रहे। सीएम हमारे लिए आदरणीय थे और हमेशा रहेंगे। इनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिला और हम लोगों ने किया।