back to top
22 मई, 2024
spot_img

Bihar Land Survey | Land Survey को लेकर अगली Cabinet Meeting की बैठक में लायेगी नया कानून, जानिए क्या है जरुरत?

spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में फिलहाल स्थगित किया गया जमीन सर्वे (Land Survey) का काम करोड़ों लोगों को भारी परेशानी में डाल चुका है। इसे लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) ने फिर से अपना रुख बदला है। अब जमीन सर्वे के तौर-तरीके में सुधार के लिए नया कानून बनाया जाएगा। कैबिनेट की अगली बैठक में सरकार नये सिरे से जमीन सर्वे के नियम-कानून (Rules and Regulations) पर चर्चा कर उसे पास करेगी।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

नये कानून की जरूरत क्यों?

जमीन सर्वे को लेकर लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए नीतीश सरकार ने बीते सितम्बर माह में सर्वे पर तत्काल रोक लगाने का फैसला लिया था और सर्वे का टाइम भी बढ़ा दिया था। लेकिन अब नये सिरे से कानून बनाकर उसी मुताबिक जमीन सर्वे कराने का फैसला लिया गया है। सरकार कह रही है कि इस बार ऐसा कानून बनाया जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी।

सरकार का बयान और मंत्री की घोषणा

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल (Revenue and Land Reforms Minister Dr. Dilip Jaiswal) ने इसकी जानकारी दी है। भागलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार नया कानून लाने वाली है।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा:

“मौजूदा भूमि सर्वे (Current Land Survey) को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण ही सरकार ने सर्वे पर रोक लगाते हुए इसकी अवधि बढ़ाई थी।”

कैबिनेट में नए कानून का प्रस्ताव

मंत्री ने स्पष्ट किया कि कैबिनेट की अगली बैठक (Next Cabinet Meeting) में जमीन सर्वे से संबंधित नया कानून बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।

“इस कानून से लोगों को अपनी भूमि के सर्वे कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। सरकार लोगों की सारी परेशानियां और समस्याओं को दूर कर देगी।”

भूमि विवाद पर सरकार की सख्ती

मंत्री ने कहा कि जमीन विवाद (Land Disputes) को कम करने के लिए राज्य के सभी राजस्व अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है।

  • लंबित मामलों का निपटारा न्याय (Justice) के साथ निर्धारित अवधि के भीतर करें।
  • अधिकारियों को एक महीने का समय दिया गया है।
  • जल्दबाजी में किसी मामले को रद्द न करें।

जिस अंचल के भूमि विवाद ज्यादा समय तक लंबित रहेंगे, वहां के राजस्व पदाधिकारी (Revenue Officers) दंडित किए जाएंगे। मंत्री ने दावा किया कि भूमि विवाद की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है।

निष्कर्ष

बिहार में जमीन सर्वे और भूमि विवाद के मुद्दों को सुलझाने के लिए सरकार की कोशिशें तेज हो गई हैं। नए कानून के तहत सरल और पारदर्शी प्रक्रिया (Simple and Transparent Process) अपनाने की तैयारी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी।

जरूर पढ़ें

Sitamarhi-Darbhanga अब और करीब! 17 km रिंग रोड + फोरलेन = बिना जाम सफर

अब सीतामढ़ी, दरभंगा और NH-527(C) को जोड़ेगा 17 किलोमीटर लंबा नया रिंग रोड। मधौल...

2010 में हुए रिटायर, 32 साल से ठिकाना अज्ञात… कोशिश नाकाम…अब स्थायी लाल वारंट, पूर्व आयकर इंस्पेक्टर भगोड़ा घोषित

2010 में रिटायर, 32 साल से ठिकाना अज्ञात…पूर्व आयकर इंस्पेक्टर भगोड़ा घोषित, स्थायी लाल...

Darbhanga में बनेगी Chemical Society, चलेंगी रिमेडियल कोचिंग क्लासेस, Pharmaceutical Chemistry में सर्टिफिकेट कोर्स, ‘Mithila Journal’ फिर से होगा प्रकाशित

दरभंगा में अब बनेगी केमिकल सोसायटी, चलेंगी रिमेडियल कोचिंग क्लासेस, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री में सर्टिफिकेट...

Delhi में चमकेगा Darbhanga Sanskrit University, देशवासी देखेंगे ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ज्ञान और संस्कृति का संगम

संस्कृत ज्ञान की रोशनी दिल्ली में फैलेगी। IIC के वार्षिक महोत्सव 2025 में दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें