back to top
19 जुलाई, 2024
spot_img

BIHAR लॉक : सब्जीवालों ने बढ़ाए दाम, कहीं 60 कहीं 100 की भिंडी-करेले,आलू पर भी आफत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें
120 रुपए किलो बिक रहा आंवला तो 50 रुपये पीस कद्दू,
दवा, किराना व सब्जी दुकानों पर भीड़,थोक से खरीदारी कर रहे लोग
सीएमओ की नाराजगी के बाद सख्त हुआ पुलिस प्रशासन
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर तैनात
दवा के सबसे बड़े मार्केट गोविंद मित्रा रोड में लगा जाम

पटना,देशज न्यूज देशव्यापी सफल जनता कर्फ्यू के बाद कोरोना वायरस का  संक्रमण  रोकने के लिए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक पूरे राज्य को लॉक डाउन किया है। हालांकि लॉक डाउन के पहले दिन सोमवार को पटना की सड़कों पर लोगों की काफी भीड़ दिखी। लॉकडाउन को बेअसर बनाते हुए अनीसाबाद, फुलवारीशरीफ, राजा बाजार, मीठापुर, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ सहित कई इलाकों में सुबह दुकानें खुलीं व लोग सड़क पर आ गए।

लोगों ने लॉक डाउन की गंभीरता को नहीं समझा और खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। लोग थोक भाव से खऱीदारी कर रहे थे। दवा और किराना दुकानों के साथ ही सब्जी वालों के यहां लोगों की भीड़ काफी अधिक रही। इसके अलावा पेट्रोल पंप पर ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराते नजर आये। इसके साथ ही लॉक डाउन में बंदी का नजारा लेने वालों की भी संख्या कम नहीं थी।

रविवार को जनता कर्फ्यू के कारण लोग बाजार से सब्जी नहीं खरीद पाए। नतीजा हुआ कि सोमवार को इसका लाभ सब्जीवालों ने जमकर उठाया और उसके दाम बढ़ा दिये। राजधानी पटना के अनीसाबाद में भिंडी और करेले 60 रुपये बिके तो पुनाइचक और बोरिंग रोड में 100 रुपये। आंवला 120 रुपये किलो बिक रहा था।

इसके अलावा कद्दू, टमाटर, फूलगोभी, बंदागोभी, धनिया सहित अन्य सब्जियों की कीमत में काफी उछाल थी। राजा बाजार में कद्दू 50 रुपये प्रति पीस तक बिका । केला भी 60 रुपए दर्जन बेचा गया, जबकि गर्दनीबाग में कद्दू 40 रुपये किलो बिक रहा  था । इसी तरह मीठापुर, अंटा घाट सहित अन्य बाजारों की भी ऐसी ही स्थिति रही।

हालांकि, इसमें एक महत्वपूर्ण बात दिखी कि राजधानी पटना के डाकबंग्ला रोड, मौर्या कॉम्प्लेक्स, फ्रेजर रोड सहित सभी मुख्य इलाके और बड़े मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित सभी  दुकानें बंद हैं। यहां तक कि चाय-पान की दुकानें भी नहीं खुली हैं ।  

दोपहर बाद सख्ती, गैरजरूरी काम से निकले लोगों को पुलिस ने हिदायत के साथ लौटाया

सोमवार को दोपहर बाद तक सड़कों और बाजारों में भीड़ की स्थिति रही। लेकिन, सीएम हाउस की नाराजगी के बाद प्रशासन की नींद खुली और लॉक डाउन का पालन कराने के लिए राजधानी के चौक-चौराहों सहित मुख्य सड़कों पर तैनात पुलिस सक्रिय हुई। मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई और गाड़ियां रोक कर जांच शुरू की गई। खासकर पुलिस ने बाइकर्स और कार वाले युवाओं पर सख्त नजर आई। पुलिस ने कार और बाइक सवारों को रोका। उनसे घर के बाहर आने का कारण पूछा।

सब्जी और दवा सहित अन्य जरूरी सामान खरीदने निकले लोगों को जाने दिया।  गैरजरूरी काम से निकले लोगों को पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर हिदायत के साथ घर लौटने को कहा। हालांकि ट्र्फिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना था कि लोग समझने को तैयार नहीं। उन्हें रोककर समझाना भी अच्छा नहीं लग रहा है।

लाइन लगाकर दवा खरीदते नजर आए लोग

अनीशाबाद, बोरिंग कैनाल रोड, आशियाना मोड़ और राजा बाजार में भी दवा दुकानों पर भीड़ दिखी। कई दुकानों पर तो लंबी लाइन लगी हुई थी। दवा दुकानों पर पहुंचे लोगों ने बताया कि वे जरूरी दवाओं को खरीदकर घर में रख लेना चाहते हैं  ताकि अगर स्थिति और खराब होती है तो कम से कम दवा तो पास में  रहेगी । इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की काफी मांग रही, लेकिन दोनों बाजार से गायब हैं। शहर की दवा दुकानों पर लोगों की लाइन लगी हुई दिखी। पटना में दवा के सबसे बड़े बाजार गोविंद मित्रा रोड में तो जाम लग गया। हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित की और जाम समाप्त कराया।  

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga के सिंहवाड़ा में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा! मार्केट संचालक पर FIR, जानिए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। सिंहवाड़ा प्रखंड के सढवाड़ा गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते...

“जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है…” RJD की चुनावी हुंकार! पंचायत स्तर तक संगठन को धार देने की रणनीति

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत सिंहवाड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा एक...

Darbhanga के सिंहवाड़ा में 24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी; कमरे में कर दिया बंद! गहनों की पेटी तोड़ी, कैश भी ले गए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत भरवाड़ा में पतंजलि होलसेल स्टोर से हुई चोरी की वारदात...

Darbhanga के जाले में जल संकट, नल भी बंद, चापाकल भी सूखे – जनता त्राहिमाम, “…नल के पानि पीबय योग्य नहिं!”

दरभंगा के जाले नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को इन दिनों पानी की भारी किल्लत...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें