Bihar News | Patna High Court | Advocate Attempted Suicide | पटना हाई कोर्ट में वकील ने लगाई दूसरे फ्लोर से छलांग, 3 दिन पहले ही Saket Court की ये Suicide…जहां तीन दिनों पहले दिल्ली के साकेत कोर्ट की बिल्डिंग से कूदकर एक एडवोकेट ने खुदकुशी कर ली थी।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Bihar News | Patna High Court | बिल्डिंग की छत से एक वकील नीचे कूद गए हैं
अब ऐसा ही कुछ आज पटना हाईकोर्ट में देखने को मिला है जहां बिल्डिंग की छत से एक वकील नीचे कूद गए हैं। वह छज्जे पर जा गिरे हैं। इस वकील ने दूसरे फ्लोर से नीचे छलांग लगा दी। मौके पर अधिवक्ताओं का कहना था कि उक्त वकील काफी दिनों से एक केस को लेकर डिप्रेशन में चल रहे थे। पढ़िए पूरी खबर
Bihar News | Patna High Court | ओम कुमार शर्मा की खुदकुशी से सब रह गए अवाक, शव ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में पड़ा मिला
पहले दिल्ली के साकेत कोर्ट चलते हैं जहां बिल्डिंग से कूदकर एक एडवोकेट की आत्महत्या ने सबको चौंका दिया। वकील की पहचान ओम कुमार शर्मा (44) के रूप में हुई है। उनका शव ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में पड़ा मिला। वहीं, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। यह घटना सोमवार की रात की है। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
Bihar News | Patna High Court | एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है,वह अपनी पत्नी के साथ कोर्ट पहुंचे थे
पुलिस ने बताया, एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा कि हमें पूछताछ के दौरान पता चला कि ओम कुमार शर्मा लीवर की समस्या से जूझ रहे थे। वे पिछले दो सालों से इस समस्या से जुझ रहे थे। वह अपनी पत्नी के साथ साकेत कोर्ट पहुंचे थे।
Bihar News | Patna High Court | खुद लॉयर चैंबर वाली बिल्डिंग में चला गए, यहां उन्होंने खुदकुशी कर ली
पत्नी को उन्होंने साकेत कोर्ट के गेट पर छोड़ दिया था। खुद लॉयर चैंबर वाली बिल्डिंग में चला गए, यहां उन्होंने खुदकुशी कर ली। वकील की पत्नी को आधे घंटे के बाद पता चला कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। अब आज पटना हाई कोर्ट में ऐसा ही कुछ हादसा हुआ है। आइए चलते हैं पटना हाई कोर्ट जहां…
Bihar News | Patna High Court | पटना हाईकोर्ट के भवन के दूसरे फ्लोर से लगा दी छलांग
पटना हाईकोर्ट के भवन के दूसरे फ्लोर से शुक्रवार को एक वकील ने छलांग लगा दी। हालांकि वकील छज्जे पर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि एक वकील ने सुसाइड करने की कोशिश की है।
Bihar News | Patna High Court | छलांग लगाते ही वो छज्जे पर गिरे फिर..एक केस को लेकर थे परेशान
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना हाईकोर्ट की बिल्डिंग से शुक्रवार को एक वकील ने छलांग लगा दी। वकील दूसरे फ्लोर से कूदा। छलांग लगाते ही वो छज्जे पर गिरा, जिससे बाल-बाल उसकी जान बच गई। जानकारी यह भी मिली है कि वो एक केस को लेकर परेशान थे। फिलहाल वकील को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।