Bihar Crime News | khagaria-crime | FCI के AGM मो. राशिद को निगरानी ने घूस लेते दबोच लिया है। प्रति ट्रक 30 हजार कैश मांग करने वाले रिश्वतखोर खगड़िया में फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के एजीएम मो. राशिद को निगरानी ने गिरफ्तार कर लिया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Crime News | khagaria-crime | एक लाख पांच हजार कैश घूस लेते निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा
घूसखोरी और घूस लेते चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित किराए के मकान से एसएफसी के एजीएम मो राशिद को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है जहां एक लाख पांच हजार रुपए घूस लेते निगरानी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है।
Bihar Crime News | khagaria-crime | निगरानी की छापेमारी में शामिल अधिकारी ने बताया
निगरानी की छापेमारी में शामिल अधिकारी ने बताया उनके पास रिश्वत मामले की शिकायत आयी थी जिसपर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता एग्रो उड़ान इंटरनेशनल राइस मिल से चावल तैयार करके पैक्स के माध्यम से बिहार राज्य खाद्य निगम खगड़िया के गोदाम में सप्लाई करते हैं। इस चावल की अधिप्राप्ति के लिए बिहार स्टेट फूड कार्पोरेशन के असिस्टेंट गोदाम मैनैजर शाहिद राजा रिश्वत की मांग उनसे कर रहे थे।
Bihar Crime News | khagaria-crime | प्रति ट्रक 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग ये कर रहे थे। कुछ ट्रक माल गिरा दिया गया लेकिन कुछ ट्रक
जानकारी के अनुसार, एजीएम मिलर संतोष कुमार से एक लाख पांच हजार रुपए घूस लेते हुए निगरानी डीएसपी गौतम कृष्णा के नेतृत्व में उनकी गिरफ्तारी हुई है। प्रति ट्रक 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग ये कर रहे थे। कुछ ट्रक माल गिरा दिया गया लेकिन कुछ ट्रक में लदे माल इसलिए नहीं गिराए जा सके थे, क्योंकि असिस्टेंट गोदाम मैनेजर बाधा खड़ी कर रहे थे।
Bihar Crime News | khagaria-crime | 1 लाख 5 हजार रुपए में दोनों के बीच बात तय हुई थी। लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाह रहे थे
उन्होंने बताया कि 1 लाख 5 हजार रुपए में दोनों के बीच बात तय हुई थी। लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाह रहे थे। इसलिए उन्होंने पटना स्थित निगरानी ऑफिस में शिकायत दर्ज करायी थी।
Bihar Crime News | khagaria-crime | निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि मो. राशिद एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए की घूस मांग रहे हैं।
यह घटना 27 फरवरी 2024 को हुई थी। निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि मो. राशिद एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए की घूस मांग रहे हैं। ठेकेदार ने निगरानी विभाग से संपर्क किया और विभाग ने जाल बिछाकर मो. राशिद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Bihar Crime News | khagaria-crime | जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
मो. राशिद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।