back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | नीतीश के करीबी लालू परिवार के सपोर्ट में, तेजस्वी की सेल्फी लेते जवान…यही है भावी बिहार की पॉलिटिक्स

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | नीतीश के करीबी लालू परिवार के सपोर्ट में, तेजस्वी की सेल्फी लेते जवान…यह एक बानगी है। कारण, यही भावी बिहार की पॉलिटिक्स है। इसी के ईद-गिर्द बिहार की आगामी पॉलिटिक्स के तार करंट भी मारेंगे। निस्तेज भी पड़ेंगे। कारण भी है।

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | आगामी बिहार की राजनीतिक तस्वीर साफ होने लगी है…आहिस्ता-आहिस्ता

यह वहीं नीतीश के करीबी हैं, जो पहले चीख-चीख कर कहते थे, नीतीश कुमार बीजेपी के साथ हरगिज नहीं जाएंगें। बाद में कहने लगे, अगर जाएंगें तो इनका पॉलिटिकल कैरियर खत्म हो जाएगा। और अब, ये लालू परिवार के साथ खड़े दिख रहे हैं…नाम है गोपाल मंडल। वहीं, जब तेजस्वी ईडी से पूछताछ के लिए निकलते हैं तो जवान उनका सेल्फी ले रहे हैं। यह दोंनों ही बातें, निहातार्थ हैं, आगामी बिहार की राजनीतिक भविष्य का। पढ़िए पूरी खबर

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में पूरा लालू परिवार ही पूछताछ के केंद्र में है

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में पूरा लालू परिवार ही पूछताछ के केंद्र में है। पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लगातार, बढ़ती ही जा रही हैं। ईडी ने लालू और तेजस्वी

दोनों से पूछताछ कर रही है। इसको लेकर लालू-तेजस्वी समेत मीसा भारती से लंबी पूछताछ की है। आज, फिर ईडी की टीम राबड़ी आवास पर पहुंची। कुछ दस्तावेज सौंपे।

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | इस कार्रवाई पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल मुखर हैं,तेजस्वी के साथ खड़े दिख रहे

मगर, तेजस्वी के खिलाफ ईडी की इस कार्रवाई पर जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल मुखर हो गए हैं। आपत्ति जता रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव और मीसा भारती को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी दोषी हो सकते हैं, लेकिन उनके बाल बच्चे दोषी नहीं हो सकते हैं। उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है जब नौकरी देकर जमीन लिया गया तो उस समय तेजस्वी हॉस्टल में था।

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | हमें कोई पैसा देगा तो हम भी रख लेंगे

लालू परिवार से ईडी की पूछताछ पर गोपाल मंडल ने कहा कि, मैं किसी का पक्ष नहीं लेता हूं बल्कि बेबाक बोलता हूं। तेजस्वी से ईडी जो पूछताछ कर रही है, जिस समय जमीन के एवज में लालू यादव ने नौकरी दिया उस समय तो तेजस्वी बहुत छोटा था.. हॉस्टल में पढ़ता था उसको झुट्ठें केस में उलझाया जा रहा है।

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | तेजस्वी बिल्कुल इनोसेंट है, निर्दोष है सब बच्चा निर्दोष है, चाहे मीसा भारती हो या जो भी हों..

ये नहीं करना चाहिए, तेजस्वी बिल्कुल इनोसेंट है, निर्दोष है सब बच्चा निर्दोष है, चाहे मीसा भारती हो या जो भी हों.. लालू राबड़ी दोषी हो सकते हैं लेकिन उनके बाल बच्चे दोषी नहीं हो सकते हैं।

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | जिसने जमीन देकर नौकरी लिया, उससे तो पूछबे नहीं करता है,हमको अभी कोई देने के लिए आएगा कि ले लीजिए पांच करोड़..

गोपाल मंडल ने आगे कहा कि, ‘अगर उनके नाम पर जमीन लिया गया तो उनके बाप ने जमीन लिया था उससे पूछताछ होनी चाहिए जिसने जमीन देकर नौकरी लिया, उससे तो पूछबे नहीं करता है,हमको अभी कोई देने के लिए आएगा कि ले लीजिए पांच करोड़.. रख लीजिए तो एको मिनट देरी करेंगे, रखीए न लेंगे, कोई लक्ष्मी देने के लिए आएगा तो लेंगे नहीं? ईडी पूछे चाहे कोई पूछे।’

Bihar News | Land For Job Scam Case | Bihar Politics | CRPF के जवान, जो समर्थकों को रोकने के लिए लगाए गए खुद सेल्फी ले रहे

इधर,Rashtriya Janata Dal ने X पर एक पोस्ट डाला है। इस पोस्ट को कई लोग शेयर कर रहे हैं। इसमें कहा गया है…एक नेता की Popularity का इससे बड़ा पैमाना नहीं हो सकता कि जिस ED दफ़्तर में तानाशाहों ने जिस नेता और उसके समर्थकों को रोकने के लिए CRPF जवानों को लगाया वहीं जवान उस नेता के बाहर निकलने पर सेल्फ़ी के लिए टूट पड़ते है। आँखों में आंसू और छाती ठोक हम गौरवान्वित होकर कह रहे है हमें अपने नेता पर बहुत ही बहुत गर्व है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -