back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar Panchayat Election: इस बार मतदाता एक साथ EVM का बटन भी दबाएंगे और मतपत्र पर ठप्पा भी मारेंगे

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के कई जिलों में दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर को है। इसको लेकर जिला प्रशासन चुनावी मोड़ में आ गया है। कर्मियों को प्रशिक्षण में एक एक बात की जानकारी दी जा रही है।

 

 

इसके दौरान पंचायत (Panchayat election voters are used both ballots and evm) चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के कार्डबोर्ड का रंग निर्धारित किया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार वोटिंग कंपार्टमेंट के कार्डबोर्ड पर जिला परिषद के सदस्य के लिए लाल रंग के कार्डबोर्ड पर पद का नाम काला रंग से मुद्रित होगा। मुखिया पद के लिए हरा रंग के कार्डबोर्ड पर पद का नाम काले रंग से मुद्रित होगा। ग्राम पंचायत के सदस्य पद का काला रंग के कार्डबोर्ड पर पद का नाम उजले रंग से मुद्रित होगा।

ग्राम कचहरी के पंच एवं सरपंच का आधा कथ्थई एवं आधा पीला कार्ड बोर्ड पर क्रमशः सरपंच एवं पंच पद का नाम काला रंग से मुद्रित होगा। इस बारे में निर्देश दिया गया है कि कार्डबोर्ड का रंग बाहर भीतर दोनों ही तरफ से उपरोक्त अंकित रंग का होगा। पद का नाम बाहर एवं भीतर बड़े अक्षरों में निर्धारित रंग में अंकित होगा।

उपर्युक्त व्यवस्था के अनुसार वोटिंग कंपार्टमेंट की व्यवस्था इसी प्रकार से सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में मतदाता एक साथ ही ईवीएम और मतपत्र दोनों का प्रयोग करेंगे। छह पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतदाता एक साथ ईवीएम का बटन भी दबाएंगे और मतपत्र पर पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर ठप्पा भी लगाएं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतदान कक्ष में वोटिंग कंपार्टमेंट पदवार इस तरीके से व्यवस्थित हो कि मतदाता को किसी तरह का भ्रम व परेशानी ना हो।

पीठासीन पदाधिकारी मतदान कक्ष में ईवीएम से होने (Bihar Panchayat Election: This time voters will simultaneously press the EVM button and stamp the ballot paper.) वाले चार पदों के लिए को रखने हेतु अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंटल तथा पंच व सरपंच के मतपत्र पर वोटिंग स्टिक के माध्यम से मत हेतु एक वोटिंग कंपार्टमेंट क्रमवार अधिष्ठापन किया जाएगा।

इसके बाद मुखिया फिर पंचायत समिति जिला परिषद एवं चौथा वोटिंग कंपार्टमेंट पंच व सरपंच के लिए अधिष्ठापन किया जाएगा।चुनाव में ग्राम पंचायत के चार पदों में मुखिया जिला परिषद वार्ड सदस्य व पंचायत समिति का निर्वाचन ईवीएम से एवं ग्राम कचहरी के दो पदों में पंच सरपंच का चुनाव मतपेटी से कराया जाना है।ईवीएम से होने वाले मतदान के लिए वार्ड सदस्य व मुखिया का सीयू द्वितीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) के पास रहेगा।

एक साथ ईवीएम मतपत्र पर वोट डालने में मतदाताओं को परेशानी ना हो इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। मतदाताओं की परेशानी को दूर करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कई तरह की व्यवस्था शुरू कर दी है। जिससे मतदाता आसानी से वोट डाल सकेंगे।

इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान कक्ष में वोटिंग कंपार्टमेंट की स्थापना का निर्देश दिया है। मतदाताओं को किसी प्रकार का भ्रम ना हो इसके लिए की जा रही व्यवस्था21 के अनुसार वोटिंग कंपार्टमेंट की व्यवस्था इसी प्रकार से सुनिश्चित की जाएगी।

इस बार पंचायत चुनाव में मतदाता एक साथ ही ईवीएम और मतपत्र दोनों का प्रयोग करेंगे। छह पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतदाता एक साथ ईवीएम का बटन भी दबाएंगे और मतपत्र पर पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर ठप्पा भी लगाएंगे।

पंचायत कार्यालय के अनुसार इस बार मतदाता एक साथ ईवीएम का बटन भी दबाएंगे और मतपत्र पर पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर ठप्पा भी लगाएं। इसके लिए आयोग से दिशा निर्देश मिला है। जिसको लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें