back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

Bihar Politics News। हे केवट…सोई करू जेहिं तव नाव न जाई

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Bihar Politics। हे केवट…सोई करू जेहिं तव नाव न जाई… बिहार की राजनीति  रामचरित मानस पर पहले ही बवाल कर चुकी है। राजद के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर याद होंगे। वैसे, रामचरित मानस पर सिर्फ बिहार ही नहीं यूपी में भी बड़ा बवेला मचा था। इसी रामचरित्र मानस का एक हिस्सा है भगवान श्रीराम के वनवास के समय का। बेहद मार्मिक प्रसंंग है। तुलसीदास जी लिखित हैं…

Bihar Politics News। केवट अपने तर्कों से प्रभु को भी निरुत्तर कर देते हैं

यह प्रसंग केवट की भक्ति और श्रीराम की करुणा को बताता है। केवट अपने तर्कों से प्रभु को भी निरुत्तर कर देते हैं। भक्त वत्सल श्रीराम उन पर अनन्य कृपा बरसाते हैं। केवट कहते हैं, राम से संवाद करते हैं,‘छूअत सिला भई नारि सुहाई। पाहन ते न काठ कठिनाई।। तरनिउ मुनि घरिनी होई जाई। बाट परई मोरि नाव उडाई।। यानि, जिसके छूते ही पत्थर की शिला सुन्दरी स्त्री हो गयी (मेरी नाव तो काठ की है) । काठ पत्थर से कठोर तो होता नहीं । मेरी नाव भी मुनि की स्त्री हो जायेगी और इस प्रकार मेरी नाव उड़ जाएगी, मैं लुट जाऊंगा। भगवान श्रीराम बोले, ‘सोई करू जेहिं तव नाव न जाई…’ अर्थात् भाई ! तू वही करो जिससे तेरी नाव न जाए। फिलहाल, बिहार की पॉलिटिक्स इसी नाव पर है जहां…

Bihar Politics News। सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने महागठबंधन का दामन थामकर बिहार को गरमा दिया है..

सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने महागठबंधन यानि इंडिया धर्म का अनुसरण क्या शुरू किया। बवेला मचा है। बिहार की राजनीति में कौन सबसे बड़ा केवट, कौन निषाद समाज का सबसे बड़ा प्रतिनिधत्वकार, कौन सहनी समाज का हितैषी। तमाम गुण-अवगुण एक साथ अवतरित हो गए। आरोप का दौर शुरू हो गया। लगा, अचानक ये बिहार की राजनीति को माछ-भात की पॉलिटिक्स इतनी सुहानी क्यों लगने लगीं। हर कोई कूद पड़ा। शुरूआत मुकेश सहनी ने तेजस्वी के साथ कंधा से कंधा मिलाने और बड़े भाई की भूमिका में आने के साथ ही बाउंसर फेंका।

Bihar Politics News। ये लोग तो हमारी पार्टी भी खत्म करने में लगे हुए थे। हमारी पार्टी का सिंबल बदल दिया गया.

मुकेश सहनी ने कहा, देश में अलग परिवर्तन की हवा चल रही है। पीएम मोदी की सरकार किसी की सुनती ही नहीं है। उन्हें गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ा, अति पिछड़ा के हक से कोई मतलब ही नहीं है। वह अब अपनी मनमर्जी से काम करते हैं। देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है, डायरेक्ट सीएम को जेल में डाला जा रहा है। हर किसी को परेशान किया जा रहा है। ये लोग तो हमारी पार्टी भी खत्म करने में लगे हुए थे। हमारी पार्टी का सिंबल बदल दिया गया। इतना ही नहीं देश के अंदर 927 राजनीतिक पार्टी को खत्म कर दिया गया। सत्ता में आकर ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं। हिंदुवादी राजनीति करते हैं और गौ मांस कंपनी से पैसा लेते हैं। फिर क्या था?

Bihar Politics News। जवाब में उतरे दरभंगा विधायक मदन सहनी, कहा- यह जख्म आज भी जिंदा है।

जवाब सबसे पहले आया दरभंगा के विधायक मदन सहनी का। मदन सहनी बिहार सरकार में फिलहाल समाज कल्याण मंत्री हैंं। सो उन्होंने सीधा मुकेश सहनी को लपका। कहा,मुकेश सहनी जी आपका महागठबंधन में जाना बेमेल समझौता है। आपका निजी स्वार्थ है। आपने ही कहा था मुकेश सहनी जी, याद कीजिए…तेजस्वी ने मेरे पीठ में खंजर मारा है। यह आप भूल सकते हैं मगर निषाद समाज नहीं भूलेगा। यह जख्म आज भी जिंदा है। लालू प्रसाद ने कभी निषाद समाज के लिए काम नहीं किया। किसी भी सूरत में आपके साथ निषाद समाज नहीं जाएगा।

Bihar Politics News। दूसरे ही ओवर में बाउंसर लेकर हाजिर थे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

दूसरे ही ओवर में बाउंसर लेकर हाजिर थे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन। शाहनवाज हुसैन कहते हैं, सहनी समाज के नेता हरि सहनी हैं। मल्लाह समाज हरि सहनी को अपना नेता मानता है। राहुल की तरह तेजस्वी के पास भी सलाहकार आ गए हैं। फिर क्या था…अब बारी हरि सहनी की थी…उन्हीं के हाथों में अगला ओवर था…

Bihar Politics News। हरि सहनी पूरे दमदार ओवर के साथ गेंदबाजी के लिए उतरे

हरि सहनी पूरे दमदार ओवर के साथ गेंदबाजी के लिए उतरे। पूछा, हे विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख जरा बताइए जब आपको समाज के नाम पर उपलब्धि मिली थी, मंत्रालय मिला था, तब अपने समाज के लिए आपने कौन सा काम किया? यह जरा हमारे मछुआरे भाइयों, मत्स्य पालकों को बताइए। बिहार के तमाम मछुआरे और निषाद भाई यह देख चुके हैं कि यह समाज के नाम पर सहयोग तो लेते हैं लेकिन व्यक्तिगत भावना में जीवन जीते हैं। खुद तक ही सीमित रखते हैं। आप कहीं भी जाएं, उससे भाजपा के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।किसी खास व्यक्ति के किसी पार्टी में चले जाने पर भारतीय जनता पार्टी, एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बात का मुझे पूरा विश्वास और भरोसा है। अब बारी थी वरिष्ठ नेता संजय कुमार झा की…उनकी गेंदबाजी बड़ी तेज और घातक होती है सो…

Bihar Politics News। संजय कुमार झा की गेंदबाजी बड़ी तेज और घातक

जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने से एनडीए का कोई नुकसान नहीं होगा। मुकेश सहनी किसी के साथ चले जाएं, ये उनका निर्णय है लेकिन इससे बिहार में एनडीए पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, अंतिम ओवर लेकर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Bihar Politics News। अंतिम ओवर लेकर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कहा-अवसरवादी राजनीति के अंत का समय

महागठबंधन में शामिल होने के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी ने सीने में खंजर भोंकने का काम किया है। सहनी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा कि मुकेश सहनी गुंडाराज और नरसंहार कराने वालों से गलबहियां कर रहे हैं, जनता उनसे सवाल करेगी। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अवसरवादी राजनीति के अंत का समय आ चुका है। जिन लोगों ने राजनीति को अपनी कमाई का आधार बनाया और मलाई खाने के लिए राजनीति को चुना है, ऐसे लोगों को बिहार की जनता समय पर जवाब देगी।

Bihar Politics News। समाज में जाति का जहर घोलने वाले लोगों को जनता जबाव देगी

बीजेपी किसी के पीठ और सीने में खंजर नहीं भोकती है बल्कि सभी को गले लगाने का काम करती है और सबको साथ लेकर सबका विकास करती है। समाज में जाति का जहर घोलने वाले लोगों को जनता जबाव देगी। ये लोग जाति की राजनीति करते हैं और अपनी ही जाति के लोगों की उपेक्षा करते हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -