back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Politics: हक़ीक़त कुछ है, लेकिन दास्तां कुछ और कहता है…नीतीश के फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के घर पुलिस? और राजद के विधायकों का यू टर्न….

और राजद के विधायकों का अभी अभी BREAKING यू टर्न....| चेतन आनंद तेजस्वी आवास से निकलते हैं। पिता आनंद मोहन के साथ सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंच जाते हैं। साथ में, नीलम देवी भी हैं। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी। सीएम के साथ....सेंट्रल हॉल में क्या होगा...राजद का खेला तो अनंत सिंह की पत्नी ने बिगाड़ दिया है। मजबूरी भी है उनकी सत्ता से चिपके रहना। सरकार के पक्ष में होना बहुत कुछ कहता है...। तेजस्वी का मैनेंजमेंट कहां गया। चेतन आनंद और नीलम देवी को जिस कमरे में बैठाया गया है....यह सत्ता का दुरूपयोग बताया जा रहा है...सचेतक के रूम में दोनों को रखना...क्या है? खेल करेंगे और खेला होगा राजद का यह स्टैंड इन दोनों ने फिलहाल हवा निकाल दी है...। ऐसे में अंकगणित तो साफ राजद का गड़बड़ा रहा। दावे....राजद के साथ उलटा पड़ता दिख रहा है। वैसे...बीजेपी और नीतीश की रणनीति पर लालू की गणित कितना बहुमत के आंकड़ें से दूर और पास का खेला एक झटके में चेतन आनंद ने दे दिया है। दो दिनों से जो चेतन साथ थे, अचानक वह यूटर्न ले चुके हैं। रात तक कहते रहे हम साथ हैं, सुबह ये हो गया...मगर, सदन में फिलहाल नीतीश कुमार शांत बैठे हैं...

spot_img
Advertisement
Advertisement

बैचेनी भी है। खामोशी भी है। सन्नाटा भी है। दिल की धड़कनें भी तेज हैं। राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है। आज बारह फरवरी है। खेला होने का दिन। क्या होगा। कैसे होगा। कौन करेगा। किसके पाले में कौन कहना समझना मुश्किल। कारण,बिहार विधानसभा में बहुमत परीक्षण सिद्ध होना है। मगर, इनसबके बी देर रात तेजस्वी के आवास पर पुलिस की एंट्री होती है। आखिर, पुलिस के आने, उसकी खामोशी। कुछ ना बताना। कार्यकर्ताओं का हंगामा और रात एक बजे राजद का मैसेज बाहर आया। सार्वजनिक डोमिंन पर कहना, क्या कहलाता है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Bihar Politics: भितरघात की आशंका से ग्रसित

इस बार सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के कुछ विधायकों के भितरघात की आशंका से ग्रसित हैं। जानकार सूत्रों के मुताबिक जदयू के कुछ विधायक सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के उपरांत भी राजद तथा कांग्रेस के संपर्क में थे। क्या यह आज खुलकर सामने आएगा।

Bihar Politics: कोई बार बड़ा खेल होने के दावे

इस बार सीएम नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण को लेकर कोई बार बड़ा खेल होने के दावे किए जा रहे हैं।राजद ने जहां अपने विधायकों को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास में बंद कर रखा है। वहीं कांग्रेस के विधायक हैदराबाद में सुरक्षित ठहराए गए हैं।जदयू के तथा भाजपा के विधायक भी अपनी-अपनी पार्टियों के कड़े रडार में हैं। जीतन राम मांझी के पार्टी के चार विधायक भी अभी तक एनडीए की तरफ बने हुए हैं।वामपंथी दलों के विधायकों का समर्थन महागठबंधन को बरकरार है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher News: शिक्षा जगत में रातों को चल रहा था ' गंदा खेल '...और महिला शिक्षकों के 'कृष्ण' बने ACS Siddhartha...बचाई लाज

Bihar Politics: खेमे में बांधने की कोशिश कर रहे

राजद ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ठीक पहले भी खेला होने का दावा किया है। आरजेडी और जेडीयू की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। अब तक सभी राजनीतिक दल अपने-अपने विधायकों को अपने-अपने खेमे में बांधने की कोशिश कर रहे थे। आरजेडी और वाम दलों के विधायक जहां तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले पर ठहरे हुए थे, वहीं, बीजेपी के सभी विधायकों को पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में शिफ्ट किया हुआ था। उधर, जेडीयू ने अपने विधायकों को चाणक्य होटल में रुकने के लिए कहा गया था। बहुमत परीक्षण से पहले की अंतिम रात को जिस तरह तेजी से परिस्थितियां बदलती नजर आईं, उससे यह सवाल और गहरा हो गया है कि क्या बिहार में अभी ‘खेला’ बाकी है?

Bihar Politics: एक दिन पहले राजनीतिक गहमागहमी के बीच

फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले राजनीतिक गहमागहमी के बीच तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गईरविवार की रात 10 बजे तेजस्वी आवास पर सिटी एसपी चंद्र प्रकाश और एसडीएम पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसे लेकर राजद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, जिससे प्रशासन को तुरंत लौटना पड़ा।

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से

राजद ने रात 1:15 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया,नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों पुलिस भेजकर तेजस्वी के आवास को चारों ओर से घेर लिया है। यह किसी भी तरह से तेजस्वी आवास के अंदर घुसकर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं।

Bihar Politics: उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो जाने दीजिए, तब बताएंगे

पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दिल कर दिया गया पटना एसडीएम, सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी कैंप करने लगे। सिटी एसपी से इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो जाने दीजिए, तब बताएंगे। इधर, पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचने की खबर तेजस्वी यादव के पास पहुंची तो वे आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह और शक्ति यादव के साथ आवास के बाहर आए और पुलिस अधिकारियों से बात की। हालांकि क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली। बाद में पुलिस-प्रशासन की टीम ने तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बेरिकेडिंग कर दी।

Bihar Politics: फिर रात 1 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ

फिर रात 1 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी एसपी और एसडीएम तेजस्वी आवास पहुंचे। इस बार पुलिस बल की मदद से अधिकारी राजद समर्थकों को हटाकर तेजस्वी आवास के अंदर घुसे। 40 मिनट तक पुलिस अधिकारी अंदर रहे। भारी विरोध के बीच फिर लौटना पड़ा। मुख्य गेट से भी पुलिस बल हटाने पड़े।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

Bihar Politics: Rohini Acharya ने एक पोस्टर जारी कर दिया

इस बीच Rohini Acharya ने एक पोस्टर जारी कर दिया। लिखा, एक भक्षक भरोसे बैठीं थी बेटियां , भला कहो कैसे होता ! रक्षक की खाल ओढ़े भक्षक बना ‘कोई’ तो था.. भरोसा ‘ उस ‘ पर कैसे होगा !

Bihar Politics: अब सवाल उठ रहा है कि सियासी गहमागहमी के बीच

अब सवाल उठ रहा है कि सियासी गहमागहमी के बीच पटना पुलिस की टीम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास पर क्यों पहुंची? फिलहाल इस सवाल का जवाब देने को कोई तैयार नहीं हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि आरजेडी विधायकों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस पहुंची है। पटना पुलिस से शिकायत की गई है कि तेजस्वी यादव ने जबरन विधायकों को अपने आवास में बंदी बनाकर रखा है।

Bihar Politics: चेतन आनंद के छोटे भाई ने पटना पुलिस से शिकायत की है

चेतन आनंद के छोटे भाई ने पटना पुलिस से शिकायत की है कि तेजस्वी यादव ने उनके बड़े भाई चेतन आनंद को हाउस अरेस्ट किया है। बता दें कि आरजेडी विधानमंडल की बैठक शनिवार को हुई थी। बैठक के बाद से ही आरजेडी के तमाम विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास में रखा गया है। बीजेपी और जेडीयू के नेता नजरबंद करने का आरोप लगा रहे हैं। आरजेडी विधायक शनिवार से ही तेजस्वी यादव के आवास में हैं।

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें