back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

बिहार में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी में प्रश्नपत्र हुआ लीक, नवादा, आरा, खगड़िया और मुंगेर में चिट बनाते दिखे परीक्षार्थी, मदद कर रहे थे अभिभावक

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) की गुरुवार से शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न हुई।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरंभिक समय प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया। मैट्रिक परीक्षा का पेपर पहले ही दिन ही मोतिहारी में लीक होने की बात सामने आयी। हालांकि, पटना के सभी सेंटरों पर परीक्षा कदाचार मुक्त रही।

मोतिहारी के सदर एसडीओ ने इसकी पुष्टि भी की है।
उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर वायरल प्रश्न सामने आ गये थे। इनका मिलान जब ऑरिजनल प्रश्न-पत्र से किया गया तो जे सीरीज (जे-श्रृंखला) के सेट से 16 प्रश्न मैच कर गये। मामले की जांच के लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने टीम का भी गठन किया है।

सदर एसडीओ ने बताया कि इसकी जांच करायी जाएगी कि जो प्रश्न-पत्र वायरल हुआ उसकी शुरुआत कहां से हुई। इसे वीडियो रिकॉर्डिंग व निगरानी में सेंटर तक लाया जाता है लेकिन इसकी जांच की जाएगी, ये काफी गंभीर मामला है।

नवादा, आरा, मुंगेर और खगड़िया में चिट बनाते परीक्षार्थी दिखे
गया में परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल की तैयारी को लेकर परीक्षार्थियों के बीच जबर्दस्त होड़ मची रही। परीक्षार्थी मोबाइल, गेस पेपर और आंसर बुक से पर्ची तैयार करने में पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के अंतिम क्षण तक लगे रहे।

यह नजारा किसी एक ही परीक्षा सेंटर के बाहर नहीं, बल्कि शहर के अधिकतर परीक्षा सेंटरों के बाहर यही हाल है। परीक्षा केंद्रों के बाहर गजब की अराजकता मची रही। परीक्षार्थी बड़े ही बेखौफ होकर न केवल चिट तैयार करते रहे, बल्कि अपने बदन में उसे छिपाते दिखे।

उत्तर बिहार के खगड़िया में भी उत्तरी हाजीपुर मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र के बाहर छात्र मोबाइल में तथाकथित प्रश्नपत्र के अनुसार चिट पर्ची को बनाकर शरीर में छुपाते दिखे। यहां केंद्र के बाहर चिल्ड्रन पार्क और इसके आसपास परीक्षा शुरू होने से पहले चोरी की जुगत में छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों ने खूब मेहनत की। इसके बाद छात्र शरीर में चिट पर्ची को छिपाकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर गए, जहां सिर्फ उनके प्रवेश पत्र की जांच हुई।

मुंगेर में मैट्रिक परीक्षा आरंभ होने के पहले बीआरएम कॉलेज माधोपुर, मॉडल उच्च विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय, उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल, जिला स्कूल सहित सभी 20 केंद्रों के बाहर सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्न पत्र के सवालों का उत्तर अभिभावक और परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर चिट के रूप में तैयार करते नजर आए। यही हाल नवादा का भी रहा।

आरा के हर प्रसाद दास जैन स्कूल के बाहर परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षार्थियों ने चिट बनाया। सेंटर के बाहर छात्र छोटे-छोटे कागजों में चिट-पुर्जा तैयार करते दिखे। इसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। कईयों ने चिट तैयार कर जूते-चप्पल और जैकेट-स्वेटर में छुपाते भी दिखे। परीक्षार्थियों का सहयोग उनके अविभावक कर रहे थे। इसी सेंटर पर कई छात्राओं को दो मिनट लेट पहुंचने पर सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई है जो 24 फरवरी तक चलेगी। बोर्ड ने इसके लिए 38 जिलों में 1,525 केंद्र बनाये। इस परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें