नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव के समीप सड़क हादसे में रविवार की सुबह तीन युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंडी से अपाचे बाइक पर सवार चार युवक बिहारशरीफ की ओर जा रहे थे।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
मृतक की पहचान चंडी गांव निवासी सोनू कुमार निर्मल कुमार और जख्मी व्यक्ति चंदन कुमार बताए जाते हैं। एक मृतक युवक की पहचान नहीं की जा सकी है पुलिस हर बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है।
वहीं सेल्फी फोटो खींचने को लेकर संतुलन बिगड़ गया। बाइक पास भी चौहरमल मंदिर में जा टकराई। इससे चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने सभी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां तीन युवक की मौत हो गई। वहीं, एक युवक का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर चंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिसिया अनुसंधान शुरू कर दी है।
चंडी थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि सभी युवक डीजे पर नृत्य के साथ आर्केस्ट्रा चलाने का काम करते थे। इसी क्रम में चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर बख्तियारपुर जा रहे थे।