Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | Bihar Teachers Union | शिक्षा विभाग के फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ जाएगा हाईकोर्ट। कारण में कई तथ्य छुपे हैं। कारण कई हैं। डर भी है। जीत भी है। हार का खतरा भी है। ऐसे में, बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा लेने के लिए सक्षमता परीक्षा देनी होगी। इसको लेकर आरपार की लड़ाई तेज हो गई।
Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | दर्जा मिलने से पहले ही नौकरी जाने का भय
कारण, अगर शिक्षक परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो उनकी सेवा खत्म कर दी जाएगी। ऐसे में, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से पहले ही नौकरी जाने का भय सता रहा है कि कहीं नौकरी ना चली जाए।
Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | राज्य में करीब चार लाख नियोजित शिक्षक
राज्य में करीब चार लाख नियोजित शिक्षक हैं। सालों ने इन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने की मांग थी। सीएम नीतीशक कुमार ने कहा था औपचारिक परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। इसके बाद उनकी सुविधाएं बढ़ जायेगी और दूसरे जिलों में तबादला भी हो सकेगा। ऐसे में, सक्षमता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता की वजह से वे काफी डरे हुए हैं।
Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | अनि वार्यता के खिलाफ नियोजित शिक्षकों का संघ हाईकोर्ट जाने की तैय़ारी में
शिक्षा विभाग की ओर से सक्षमता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता के खिलाफ नियोजित शिक्षकों का संघ हाईकोर्ट जाने की तैय़ारी कर रहा है। 26 दिसंबर, 2023 को राज्य कैबिनेट ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 को स्वीकृति दी थी। इसके तहत नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा देंगे और आवंटित स्कूल में योगदान देंगे। नियोजित शिक्षकों को तीन बार परीक्षा पास करने का मौका दिया जाएगा यदि तीनों बार वे परीक्षा में फेल होते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | नियोजित शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा, नहीं सहेंगे
परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को सेवा से हटाने का शिक्षक संघ विरोध कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ हाई कोर्ट का रुख करेंगे। शिक्षा विभाग को उनके फैसले के खिलाफ चुनौती देंगे। टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह ने शिक्षा विभाग के फैसले के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | आपने कहा था, शिक्षकों से मामूली परीक्षा ली जाएगी, मगर यहां तो…
मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिक्षकों से मामूली परीक्षा ली जाएगी बावजूद इसके बीएससी के पैटर्न के आधार पर शिक्षकों से ऑनलाइन परीक्षा लेने का प्रावधान किया जा रहा है जो उचित नहीं है। इसके पहले जो नियमावली बनी थी उसके आधार पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया और नई नियमावली के तरह पुराने फैसले से अलग फैसले लिए गए हैं जो शिक्षकों के हित में नहीं है।
Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | बेहतर माहौल बनाने में क्या दिक्कत है…यही ना
28 नवंबर 23 को माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी डीईओ को पत्र भेज शिक्षक, कर्मियों को अनुशासन में रखने की हिदायत की थी। बावजूद, इस दौरान राज्य सरकार की नीतियों पर भी टिप्पणी की जाती है।
Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | शिक्षक, कर्मियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने…
नीतियों का विरोध किया जाता है। ऐसी टिप्पणियों से शिक्षा के बेहतर माहौल के रास्ते में बाधा उत्पन्न होती है। निदेशक ने डीईओ को संघ बनाने, सोशल मीडिया और अखबार के माध्यम से विभाग, सरकार के प्रति टिप्पणी करने वाले शिक्षक, कर्मियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही थी।
Bihar Teacher News | High Court | kk pathak | इसके खिलाफ नियोजित शिक्षक संघ विरोध जता रहा है
नियोजित शिक्षक संघ के नेता राजू सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग का फैसला नियोजन नीति के खिलाफ है। नियोजन के बाद बिहार सरकार ने 60 साल तक नौकरी में रहने की बात कही थी। अब सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने वाले नियोजित शिक्षकों को हटाने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रही है। इसके खिलाफ नियोजित शिक्षक संघ विरोध जता रहा है।