back to top
13 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar के Teacher आपके लिए खुशखबरी वाली News: जानिए नए शिक्षकों को कितना मिलेगा वेतन…किस सब्जेक्ट में कितनी वैकेंसी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया। 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी हो गया।  बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में वेतन भी तय कर दिया गया है।

शिक्षक अभ्यर्थियों को अब बस अपनी तैयारी तेज करनी है क्योंकि 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी हो गया है। वहीं, नए शिक्षकों को कितनी सैलरी मिलेगी। साथ ही किस सब्जेक्ट में कितनी वैकेंसी है,यह भी तय कर दिया गया है।

भर्ती विज्ञापन के अनुसार एक से पांच तक के शिक्षक के लिए मूल वेतन 25 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ते मिलेंगे। वहीं नए शिक्षकों को कितनी सैलरी मिलेगी। साथ ही किस सब्जेक्ट में कितनी वैकेंसी है, आइए हम विस्तारपूर्वक आपको इसकी जानकारी देते हैं।

जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सातवें चरण की शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है। मंगलवार को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक शिक्षकों के कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती की जाएगी।

शिक्षक बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2023 से शुरू होगी।अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www. bpsc. bih. nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

वहीं, इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि किस वर्ग के शिक्षकों को कितनी सैलरी मिलेगी। इसके तहत 1-5 तक के शिक्षक के लिए मूल वेतन 25 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ते मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:  'SIR' में 65 लाख वोटर बाहर, अब Bihar के 34 दलों की मान्यता होंगे रद, कुर्सी खतरे में!@Bihar Elections में DelistingTwist

9-10वीं क्लास के शिक्षक के लिए मूल वेतन 31 हजार रुपए और अन्य मान्य भत्ते दिए जाएंगे। 11वीं-12वीं के शिक्षक के लिए मूल वेतनमान 32 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ता भी दिया जाएगा।

इसी तरह 9-10वीं क्लास के शिक्षक के लिए मूल वेतन 31 हजार रुपए और अन्य मान्य भत्ते दिए जाएंगे। 11वीं और 12वीं के शिक्षक के लिए मूल वेतनमान 32 हजार रुपए प्रति माह और अन्य मान्य भत्ता भी दिया जाएगा। नियमानुसार स्थायी और नई पेंशन योजना भी लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें:  मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी...पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू में – कैसे मचा है हाहाकार, MADHUNBANI समेत North Bihar में Orange Alert!

9वीं-10वीं शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा हिंदी विष्य में कुल 5486 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके अलावा अंग्रेजी 5425 और विज्ञान में 5425, गणित में 5425, सामाजिक विज्ञान में

5425, संस्कृत में 2839, उर्दू में 2300, अरबी में 200, फारसी में 300 और बांग्ला में 91 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। कुल 32 हजार 916 नियुक्तियां हैं।

बिहार के लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से सातवें चरण की शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे थे। विज्ञापन जारी होने के बाद उनके चेहरे खिल गए हैं।बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने मंगलवार दोपहर में ही इसके संकेत दे दिए थे।

बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन के मुताबिक शिक्षक बहाली के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 15 जून है। अभ्यर्थी 12 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

वहीं,प्लस टू यानी 11वीं-12वीं में शिक्षकों के लिए सबसे अधिक कंप्यूटर सांइस के कुल 8395 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके अलावा इतिहास के लिए 5870, राजनीति शास्त्र के लिए 5354, भौतिक विज्ञान के लिए 3022, अंग्रेजी के लिए 3535 और हिंदी के लिए 3221 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

9वीं-10वीं शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा हिंदी विषय में कुल 5486 पदों पर नियुक्ति होगी। अंग्रेजी 5425 और विज्ञान में 5425, गणित में 5425, सामाजिक विज्ञान में 5425, संस्कृत में 2839, उर्दू में 2300, अरबी में 200, फारसी में 300 और बांग्ला में 91 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

कुल 32 हजार 916 नियुक्तियां हैं। 11वीं-12वीं में शिक्षकों के लिए सबसे अधिक कंप्यूटर सांइस के कुल 8395 पदों पर नियुक्ति होगी। इतिहास के लिए 5870, राजनीति शास्त्र के लिए 5354, भौतिक विज्ञान के लिए 3022, अंग्रेजी के लिए 3535 और हिंदी के लिए 3221 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

जानकारी के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79 हजार 943 पदों पर भर्ती होगी। कक्षा 9 से 10 के लिए 32 हजार 916 पदों पर भर्ती होगी, जबकि कक्षा 11 से 12 के लिए 57 हजार 602 पदों पर भर्ती होगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के मजदूर भाइयों के लिए जरूरी खबर — नवीकरण में देरी से छिन सकता है योजना का हक, जानिए

जाले, दरभंगा | प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को एलईओ प्रेम कुमार के...

100 नामांकित, पर क्लास में सिर्फ 2… Darbhanga के स्कूल में बच्चों का भविष्य ‘ अधर ‘ में, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

जाले। राढ़ी पश्चिमी पंचायत स्थित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय राढ़ी कन्या में दो...

Darbhanga वासियों महज ₹20 में मिलेगा बीमा, जानिए सरकार की खास योजना साथ ही अब बैंक जाने की अब नहीं जरूरत, पढ़िए

शंकर चौधरी, कुशेश्वरस्थान, दरभंगा | प्रखंड सभा भवन में मंगलवार को एलडीएम विकास कुमार...

तेजस्वी की ‘माई-बहिन योजना’ से बदल जाएगी बेटियों की किस्मत, Darbhanga के सिंहवाड़ा में कुंवर राय का बड़ा दावा कहा – अब बदलाव तय

सिंहवाड़ा, दरभंगा | प्रखंड की कई पंचायतों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शिक्षक प्रकोष्ठ...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें