बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल अधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम रंजीत प्रसाद ने कहा, होली पर्व आपसी भाईचारा का प्रतीक है। यह एक ऐसा रंग है जो गरीब-अमीर के भेदभाव को भुला देता है।
उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं से समाज में बढ़ते विवादों को इसी रंग में मिलाकर समाप्त करने की अपील की। इस दौरान अधिवक्ताओं की ओर से भक्ति भावना व ग्रामीण परिवेश पर आधारित गाए जाने वाले जोगिरा का लुत्फ न्यायालय के दंडाधिकारीगण ने भरपूर उठाया।
मौके पर दंडाधिकारी कुमार सुधांशु, महेंद्र यादव, विशाल कुमार, एपीओ अखिलेश कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोविंद माधव, सचिव संजीव कुमार सिंह कैलाश कुमार,जितेंद्र चौधरी, संजय यादव श्रवण झा,श्रवण यादव, राजकुमार यादव,सुनील यादव,बच्चे लाल,अजय झा सहित अनुमंडल के सभी अधिवक्ता मौजूद थे।