back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

Misleading Photo Post | भ्रामक फोटो पोस्ट Two FIRs Back To Back, पहले BJP की Mukesh Sahni पर FIR, अब Mukesh Sahni की BJP पर FIR

spot_img
spot_img
spot_img

Misleading Photo Post | भ्रामक फोटो पोस्ट को लेकर बिहार की राजनीति एकबारगी गरमा गई है। जहां, Two FIRs Back To Back हुए है। पहले BJP की Mukesh Sahni पर FIR, अब Mukesh Sahni की BJP पर FIR। इससे बिहार की राजनीति एकदम शतरंज की माफिक शह और मात की ओर बढ़ गया है। और, यह सब चल रहा है ऐन लोक सभा चुनाव के बीच जहां…

Misleading Photo Post | वीआईपी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक फोटो लगाई गई

दरअसल, मामला उस समय उफान पर आया जब, वीआईपी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक फोटो लगाई गई। फोटो लगते ही सोशल मीडिया में वायरल होना स्वभाविक था जहां, फेक फोटो में सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़े हैं। फोटो के साथ कैप्शन है, भाजपा के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी ने वीआईपी पार्टी में आस्था रखते हुए वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। बस, यहीं से मामला गरमा गया। बात एफआईआर दर एफआईआर पर जाकर टकरा गई। जहां,

Misleading Photo Post | बीजेपी ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी पर पटना कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया

बिहार बीजेपी ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी पर पटना कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। इसमें बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने की बात कही है। जहां, वीआईपी के आधिकारिक फेसबुक पर सहनी और सम्राट चौधरी की एक फोटो लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है।

Misleading Photo Post | इंडी गठबंधन का एक ही काम है। सुबह शाम झूठ बोलना।

बिहार बीजेपी ने वीआईपी के इस फोटो को अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। कहा है कि इंडी गठबंधन का एक ही काम है। सुबह शाम झूठ बोलना। देखिए झूठ की फैक्ट्री का एक और नमूना। दरअसल सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रहा है। इसमें सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़े हैं।

Misleading Photo Post | वीआईपी ने फोटो के साथ लिखा,

वीआईपी ने फोटो के साथ लिखा, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वीआईपी पार्टी में आस्था रखते हुए वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिसको लेकर बिहार बीजेपी ने आपत्ति जताई है और कोतवाली थाने में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Misleading Photo Post | अब मुकेश सहनी ने भी बीजेपी के खिलाफ कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया

वहीं, बीजेपी के मुकेश सहनी पर गलत तरीके से फोटो इस्तेमाल करने के आरोप का अब वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी जवाब देते हुए बीजेपी के खिलाफ कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने बीजेपी को सबसे बड़ी झूठी पार्टी बताया है। मुकेश सहनी ने कहा कि मामला यह है कि भाजपा को पहले हमने कहा था कि झूठ फैलाने वाली पार्टी है। दुनिया में अगर सबसे ज्यादा झूठ कोई बोलने वाली पार्टी है तो वह बीजेपी है।

Misleading Photo Post | अशोक चौहान हमारी पार्टी के कोई पदाधिकारी रहे ही नहीं, वह सरकारी पदाधिकारी हैं

उन्होंने झूठ फैलाया कि वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया है। जबकि अशोक चौहान हमारी पार्टी के कोई पदाधिकारी रहे ही नहीं, वह सरकारी पदाधिकारी हैं। अशोक चौहान हमारी पार्टी में कभी नहीं रहे और उनको लेकर उन्होंने इस तरह से अपने सोशल मीडिया में दर्ज किया था कि वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी ज्वाइन किया है, जो गलत था। इसको लेकर हमने कंकड़बाग में एफआईआर दर्ज कराई है और कानून अब अपनी कार्रवाई करेगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -