जहानाबाद से भाजपा के महामंत्री विजय सिंह की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है। विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें मौत की वजह लाठीचार्ज नहीं है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज की वजह से ही विजय सिंह की मौत हुई है। यह लाठी चार्ज 13 जुलाई को सरकार के खिलाफ पटना की सड़कों पर हुई थी जब भाजपा ने विधानसभा मार्च निकला था।
इस दौरान भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया था। इसमें कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता घायल हुए थे। इस दौरान जहानाबाद से भाजपा के महामंत्री विजय सिंह की मौत भी हो गई।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज की वजह से ही विजय सिंह की मौत हुई है। लेकिन, अब विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें मौत की वजह लाठीचार्ज नहीं है। सीसीटीवी से इसके संकेत मिले हैं।
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेतृत्व इसके लिए सरकार और पुलिस के एक्शन को जिम्मेदार बता रहा। उनका साफ कहना है कि पुलिस लाठीचार्ज के चलते विजय सिंह की जान गई। हालांकि, अब सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बीजेपी नेता की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, बीजेपी नेता की मौत लाठीचार्ज से नहीं बल्कि दिल संबंधी बीमारी से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, कार्डिएक अरेस्ट से विजय सिंह की मौत हुई।
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में 13 जुलाई को विजय सिंह बेहोशी की हालात में छज्जूबाग में गिरे पड़े दिखे थे। लाठीचार्ज में उनकी मौत होती तो कोई सबूत जरूर मिलता।
विजय सिंह के पोस्टमार्टम के दौरान हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक को बनाया गया है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि भाजपा नेता विजय सिंह दोपहर 1 बजकर 22 मिनट से लेकर 1 बजकर 27 मिनट तक बेहोश थे। उस इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज में ये साफ दिख भी है।
हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच की रिपोर्ट को जारी करते हुए डीएम ने बताया कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) की ओर से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की गई।
जहानाबाद के रहने वाले विजय सिंह की मौत का सही कारण जानने के लिए हिस्टोपैथो लॉजिकल जांच की गई। जिला प्रशासन ने कहा कि काफी जांच के बाद मेडिकल बोर्ड ने राय दी कि मौत हृदय रोग और उससे जुड़ी समस्याओं के कारण हुई।