Madhubani News | कुलदेव सरस्वती पर लांछन, कुसूरवार सिर्फ ‘HM’ यह हम भरे मन से कह रहे। कारण, कुलदेव सरस्वती जिस शब्द के साथ कुल भी है देव भी हो और साक्षात् सरस्वती के ज्ञान का पूरा समावेश हो, उस कुलदेव सरस्वती हाई स्कूल का एचएम ही छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करे, उस स्कूल की व्यवस्था पर लांछन लगे, जिसका कुसूरवार सिर्फ वहां का हेडमास्टर हो, तो स्वभाविक है, छात्र और अभिभावक रंज के साए में अप्रसन्नता, नाराज़गी से भरा कैसे ना दिखे।
Madhubani News | वजह भी है। एक एचएम की वजह से, मैट्रिक परीक्षा नहीं दे सके कई छात्र…अन्याय है
वजह भी है। 2024 की अभी अभी परीक्षा हुई। तत्काल अभी परिणाम भी निकला है लेकिन,यहां इस स्कूल के कई छात्र मैट्रिक की परीक्षा से वंचित रह गए। भला, ऐसे में छात्रों के अभिभावकों में आक्रोश ना हो, ये कैसे मुमकिन है भला जहां, अब अभिभावकों का गुस्सा यूं दिख रहा जहां एचएम पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सभी डीएम से शिकायत करने जा रहे। 
Madhubani News | 1953 में स्थापित कुलदेव सरस्वती +2 उच्च विद्यालय के करीब तीस छात्रों का भविष्य छीन गया
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड के सेलीबेली पंचायत के चेचरहा गांव में 1953 में स्थापित कुलदेव सरस्वती +2 उच्च विद्यालय से मामला जुड़ा है। इस विद्यालय के 10 वीं में पढ़ने वाले छात्रों में 25 से 30 छात्रों के अभिभावकों ने मैट्रिक का फॉर्म भरने के लिए 1350 रूपये दिये थे। छात्रों ने उक्त रुपए स्कूल में एचएम को फॉर्म भरने के फीस के रूप में दी। इसके बाद सभी छात्र मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में जुट गए। मगर, इस एचएम की नीयत ही कुछ और थी…।
Madhubani News | प्रवेश पत्र लेने जब पहुंचे छात्र,तो ये क्या
अभिभावक भी बच्चों के मैट्रिक परीक्षा को लेकर उनके लिए सोचने लगे। परीक्षा की तिथि नजदीक आते ही स्कूल में परीक्षा का प्रवेश पत्र पहुंच गया। इसकी वितरण की निर्धारित तिथि पर स्कूल में छात्र-छात्राएं जुटने लगे। सभी स्कूल में अपने-अपने प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए कार्यालय के हेड क्लर्क से संपर्क किया तो चौंक गए छात्र, इन छात्रों के नसीब से हो चुका था बड़ा खिलवाड़…
Madhubani News | छात्रों का प्रवेश पत्र तो बनकर आया ही नहीं था
इन छात्रों का प्रवेश पत्र तो बनकर आया ही नहीं था। सोनू कुमार,राम नारायण झा,अप्पू कुमार ,रमण कुमार ठाकुर,राम नारायण साह,दुखनी कुमारी, माधुरी कुमारी,उषा कुमारी, रौशन सहनी, नीरज कुमार,रमण भंडारी,सावन कुमार यादव ,अमरनाथ सहनी ,लक्ष्मी कुमारी, कृष्णा कुमार,विकास कुमार,सौरभ कुमार,आशु ठाकुर,प्रियंका कुमारी ,कृष्ण
कुमार ,रंजू कुमारी,राहुल कुमार पासवान,दीपक कुमार,खुशबू कुमारी,कुलदीप कुमार और काजल कुमारी सहित दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राएं यह जानकर हैरान, परेशान और निराश हो गई कि हमारा, इन छात्र-छात्राओं के मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र बनकर आया ही नहीं है।
Madhubani News | अब एचएम का जवाब सुनिए… गैर जिम्मेदारा…हमनें सोचा परीक्षा की डेट…बेशर्मी की हद
इसको लेकर विद्यालय के एचएम अजय कुमार ने बड़े बेशर्मी से ढीठ बनके इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 980 रूपये लिये गये थे। वहीं, बिहार बोर्ड को जिम्मेवार ठहराते हुए बताया कि मैं पटना गया था। मुझे उम्मीद थी कि परीक्षा का डेट बढ़ेगा। लेकिन, नही बढ़ने के कारण छात्र छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गए। विशेष परीक्षा में सभी को शामिल करवाया जाएगा। बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रकाशित किए जाने के बाद बिहार में फास्ट, सेकेंड और तीसरे स्थान सहित विभिन्न रैंक में अच्छे नंबरों से छात्रों के उत्तीर्ण होने के बाद मैट्रिक परीक्षा से वंचित छात्रों के अभिभावकों में आक्रोश उबाल मारने लगा है।
Madhubani News | डीएम साहेब! प्लीज कीजिए, कार्रवाई
इतना ही नही, विद्यालय के 9वीं व 10 वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में मात्र तीन का ही वर्ष 022-023,023-024 में साइकिल व पोशाक की राशि आई है। आक्रोशित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने पंचायत की महिला मुखिया प्रमिला देवी, समाज सेवी रमेश सिंह, फिरन यादव,ओम कुमार, विजय यादव, सुमन कुमार,चायत समिति सदस्य राजकिशोर, चंदन भंडारी इत्यादि को इस घटना की जानकारी दी।
इसके बाद आज हाई स्कूल के कैंपस में छात्र और छात्राओं के माता-पिता जुटे और एचएम अजय कुमार को फटकार लगाते हुए विद्यालय में हुए तमाम गड़बड़ियों की शिकायत डीएम अरविंद कुमार वर्मा से करने की बात कही। अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने डीएम साहेब से अनुरोध किया है, तत्काल इसपर कार्रवाई करें। साथ ही, कुछ अभिभावकों ने कहा, पूरे मामले को शिक्षा विभाग के प्रमुख केके पाठक सर के पास भी ले जाएंगें।
Madhubani News | उबलते ग्रामीण, यही मांग, हो FIR
वहीं, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि छात्रा-छात्राओं के भविष्य से खिलबाड़ करने वाले एचएम अजय कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। इनके द्वारा विद्यालय में मनोरंजन,लाइब्रेरी,लैब इत्यादि सहित विद्यालय के विभिन्न योजनाओं की राशि का घोटाला कर लिया गया है। विद्यालय के एचएम अजय कुमार की ओर से जमकर विद्यालय की राशि की लूट की गई है। इनको हर हाल में विद्यालय के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने व राशि लूट खसोट की सजा मिलने के बाद ही ग्रामीण चैन से बैठेंगे।
Madhubani News | स्कूल के सिस्टम को ही बना डाला कबाड़
सरकार की ओर से विद्यालय के लैब से वैज्ञानिक सोच वाले छात्रों की खोज के लिए विद्यालय में लाखों की लागत से लैब की व्यवस्था की गयी। व्यवस्थित नही किए जाने के कारण लैब की सामग्री और कम्प्यूटर शिक्षा के लिए रखा कम्प्यूटर कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। स्मार्ट कलास के स्क्रीन पर कवर लगा कर रखा गया है।
Madhubani News | समस्याएं भरमार, आपसे ही उम्मीद
स्मार्ट क्लास में फाइलों व कागजों का ढेर पड़ा है। इन सभी समस्याओं को लेकर जब पत्रकारों ने एचएच अजय कुमार से सवाल पूछने लगे तो, सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाए एचएम अजय कुमार। ऐसे में,अब डीएम से बड़ी उम्मीद में हैं अभिभावक, जहां ऐसे, प्रिसिंपल की करतूत को दंड मिलेगा।





You must be logged in to post a comment.