Muzaffarpur News | बरूआरी, जारंग, गायघाट ने Block Level Sports Competition में अपना जलवा बिखेरा। वहीं निखरे विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए अतिथियों ने खेल के अनुशासन को बनाए रखने और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साधुवाद दिया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News | वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ और रस्सी खींच प्रतियोगिता में दिखा खिलाड़ियों का हुनर और कौशल
आयोजन नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में किया गया था जहां दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रोमांच जारंग हाई स्कूल के प्रांगण में देखने को मिला। इसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ और रस्सी खींच प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने हुनर और कौशल का परिचय दिया।
Muzaffarpur News | वॉलीबॉल में वरूआरी की टीम ने जारंग टीम को हराकर बना विजेता
वॉलीबॉल में वरूआरी की टीम ने जारंग टीम को हराकर विजेता रही। दूसरी और कबड्डी प्रतियोगिता में जारंग फौजी प्रेमी ने स्टार 11 गायघाट कबड्डी टीम को हराकर विजेता बनी। दौड़ आयोजन में आलोक कुमार प्रथम, अभिषेक भारती ने दूसरा स्थान एवं रितेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्सी खींच में छात्रा खिलाड़ी खुशी कुमारी की टीम ने रूपाली की टीम को हराकर विजेता रही।
Muzaffarpur News | विजेताओं के हाथ पुरस्कार के ताज
सभी विजेता और उपविजेता टीम को अतिथि की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक सुमन और मंच संचालन मयंक मिश्रा ने किया। मौके पर आशुतोष कर्ण, शिवम कुमार, शुभम चौधरी, परमजीत कुमार,अमरेश कुमार,आशीष कुमार, प्रीत, माही, साक्षी, रूपाली, पल्लवी, सुरुचि, खुशी आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे।