Bihar Crime News| Bhojpur News| रेत माफिया के वर्चस्व का Bloody Game गुरुवार की अल-सुबह तीन बजे दिखा है। जहां, कई राउंड फायरिंग से पूरा इलाका गूंज रहा है। वहीं, दो Laborers की हत्या से भोजपुर में बालू एकबारगी फिर खून के लाल रंग सन चुका है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Bihar Crime News| Bhojpur News| रेत माफिया के दो गुटों में भीषण गोलीबारी
जानकारी के अनुसार, यहां, गुरुवार की अहले सुबह गोलियों की तड़ तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। जहां, रेत माफिया के दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई है। इस गोली बारी में दो मजदूरों की भी हत्या हो गई है। बताया जाता है कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष करीब पचास राउंड फायरिंग में तब्दील हो गया।
Bihar Crime News| Bhojpur News| गोली लगने से दो मजदूरों की मौत
इसी दौरान गोली लगने से दो मजदूरों परा के डोरीगंज थाना के सुरथपुर पंचायत निवासी हूंगी महतो के बेटे बीस साल के विकास महतो और चकिया गांव के तुलसी राय के बेटे चालीस साल के सुदर्शन राय की हत्या हो गई। वारदात सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है।
Bihar Crime News| Bhojpur News| वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी कोई नई बात नहीं
वैसे, भोजपुर में बालू खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत इसकी भेंट चढ़ चुके हैं। जहां, अवैध खनन और फायरिंग की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर कई कार्य योजना भी तैयार होती रहीं। मगर, इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और अफसरों की तैनाती की बातें सिर्फ कागजी ही रहा, नहीं तो अगर ऐसा जमीनी हकीकत में दिखता तो ऐसी गोलीबारी की वारदातें नहीं होंतीं। बालू माफिया ने कई मौकों पर अवैध खनन में लगी कई पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर गोलीबारी की वारदात को अंजाम देते आ रहे हैं। अब तक बालू माफिया व आम लोगों समेत सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं इस घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल यथावत कायम है।
Bihar Crime News| Bhojpur News| मौका-ए-वारदात से दोनों मजदूर की लाश जब्त
जानकारी के अनुसार, जहां ताजा मामला यह है कि मौके पर पहुंची कोईलवर थाना पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दोनों मजदूर की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हर एंगिल से पड़ताल चल रही है जहां, विकास को तीन और सुदर्शन को गोलीबारी के दौरान तीन और चार गोलियां शरीर को छलनी कर चुकी थी।
Bihar Crime News| Bhojpur News| कमालु चक बालू घाट पर जब मजदूर कर रहे थे काम
घटना कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालु चक बालू घाट की है। जिस दौरान फायरिंग शुरू हुई बताया जाता है कि उस दौरान मजदूर घाट पर काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय थाना को सूचना दी। कोईलवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
Bihar Crime News| Bhojpur News| कमालु चक बालू घाट पर जब मजदूर कर रहे थे काम
जानकारी के अनुसार, मरने वाले सुदर्शन राय और विकास महतो के परिजन इस गोलीकांड में दोनों की मौत से अवाक हैं। सुदर्शन घर पर खाना खाने के बाद घाट पर काम करने निकला था जबकि विकास बुधवार की दोपहर गया तो आज सुबह उसकी लाश ही घर लौटी। भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने घटना और दो लोगों की मौत की पुष्टि करते कहा कि कमालु चक बालू घाट पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। किसी भी सूरत में अपराध नहीं पनपने दिया जाएगा।