back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Bihar Crime News| Bhojpur News| रेत माफिया के वर्चस्व का Bloody Game, कई राउंड फायरिंग, दो Laborers killed

spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar Crime News| Bhojpur News| रेत माफिया के वर्चस्व का Bloody Game गुरुवार की अल-सुबह तीन बजे दिखा है। जहां, कई राउंड फायरिंग से पूरा इलाका गूंज रहा है। वहीं, दो Laborers की हत्या से भोजपुर में बालू एकबारगी फिर खून के लाल रंग सन चुका है।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Bihar Crime News| Bhojpur News| रेत माफिया के दो गुटों में भीषण गोलीबारी

जानकारी के अनुसार, यहां, गुरुवार की अहले सुबह गोलियों की तड़ तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। जहां, रेत माफिया के दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई है। इस गोली बारी में दो मजदूरों की भी हत्या हो गई है। बताया जाता है कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष करीब पचास राउंड फायरिंग में तब्दील हो गया।

Bihar Crime News| Bhojpur News| गोली लगने से दो मजदूरों की मौत

इसी दौरान गोली लगने से दो मजदूरों परा के डोरीगंज थाना के सुरथपुर पंचायत निवासी हूंगी महतो के बेटे बीस साल के विकास महतो और चकिया गांव के तुलसी राय के बेटे चालीस साल के सुदर्शन राय की हत्या हो गई। वारदात सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today: आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट, 15 जिलों में Alert, जानें कब तक रहेगा असर

Bihar Crime News| Bhojpur News| वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी कोई नई बात नहीं

वैसे, भोजपुर में बालू खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत इसकी भेंट चढ़ चुके हैं। जहां, अवैध खनन और फायरिंग की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर कई कार्य योजना भी तैयार होती रहीं। मगर, इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और अफसरों की तैनाती की बातें सिर्फ कागजी ही रहा, नहीं तो अगर ऐसा जमीनी हकीकत में दिखता तो ऐसी गोलीबारी की वारदातें नहीं होंतीं। बालू माफिया ने कई मौकों पर अवैध खनन में लगी कई पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर गोलीबारी की वारदात को अंजाम देते आ रहे हैं। अब तक बालू माफिया व आम लोगों समेत सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं इस घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल यथावत कायम है।

Bihar Crime News| Bhojpur News| मौका-ए-वारदात से दोनों मजदूर की लाश जब्त

जानकारी के अनुसार, जहां ताजा मामला यह है कि मौके पर पहुंची कोईलवर थाना पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दोनों मजदूर की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हर एंगिल से पड़ताल चल रही है जहां, विकास को तीन और सुदर्शन को गोलीबारी के दौरान तीन और चार गोलियां शरीर को छलनी कर चुकी थी।

Bihar Crime News| Bhojpur News| कमालु चक बालू घाट पर जब मजदूर कर रहे थे काम

घटना कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालु चक बालू घाट की है। जिस दौरान फायरिंग शुरू हुई बताया जाता है कि उस दौरान मजदूर घाट पर काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय थाना को सूचना दी। कोईलवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Teacher Joining News: TRE-3 शिक्षक हैं, Posting और Joining नहीं मिली है, आ गई GOOD NEWS

Bihar Crime News| Bhojpur News| कमालु चक बालू घाट पर जब मजदूर कर रहे थे काम

जानकारी के अनुसार, मरने वाले सुदर्शन राय और विकास महतो के परिजन इस गोलीकांड में दोनों की मौत से अवाक हैं। सुदर्शन घर पर खाना खाने के बाद घाट पर काम करने निकला था जबकि विकास बुधवार की दोपहर गया तो आज सुबह उसकी लाश ही घर लौटी। भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने घटना और दो लोगों की मौत की पुष्टि करते कहा कि कमालु चक बालू घाट पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। किसी भी सूरत में अपराध नहीं पनपने दिया जाएगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर फिर छाया मातम, Pickup-Bike की टक्कर, युवक की मौत, दूसरा नाजुक

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर मंगलवार को फिर अमंगल हो गया।...

Darbhanga में हादसे वाली तस्करी?…खून से लथपथ बुजुर्ग, उधर शराब, ‘हड़बड़ी में गुड़गोबर’

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बहेड़ा-बहेड़ी...

Darbhanga के सभी SDPO और SHO, 10 मई तक कर लें यह कार्य, विलंब न हो, आपकी जिम्मेदारी!

Darbhanga | आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में...

Darbhanga में बहेड़ी के 3 आरोपी…मेले के दौरान #…/एक फरार

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के एससी-एसटी थाना क्षेत्र में एक अहम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें