back to top
27 जुलाई, 2024
spot_img

पटना एयरपोर्ट पर बम…मचा हड़कंप, खाली कराया गया परिसर, पढ़िए Darbhanga Airport और Samastipur कनेक्शन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बड़ी खबर पटना एयरपोर्ट से सामने आ रही है, जहां बम रखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। पटना हवाईअड्डे के निदेशक ने कहा, पटना हवाईअड्डे पर बम की धमकी का फोन आया था। राज्य की बीडीडीएस टीम ने जांच की जा रही है। इसके बाद से पूरे एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया है। जांच पड़ताल शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट निदेशक को फोन पर पटना एयरपोर्ट पर बम रखे जाने की जानकारी मिली। इसके बाद तत्काल पटना पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया। एसएसपी ने भी पटना एयरपोर्ट पर बम रखे जाने की सूचना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फोन पर बम मिलने की सूचना के बाद यात्रियों के सामानों सहित चप्पे-चप्पे पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है।

इस घटना को लेकर पटना एसएसपी ने पुष्टि की है कि समस्तीपुर से एक नशेड़ी ने कॉल किया था। उस कॉल की जांच के बाद पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वह मोबाइल भी मिल गया है, जिससे धमकी का काल किया गया था। पकड़े गए आरोपित नगर थाना क्षेत्र के मुकुंद उर्फ सुधांशु है। जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Patna से Darbhanga तक खत्म होगी जाम की झंझट!@2.50 मिलियन डॉलर की योजना, वैज्ञानिक तरीके मिलेंगी निजात, Traffic Survey Begins!

वहीं पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह पर अफरातफरी रोकने के लिए सुरक्षा कर्मचारी मॉक ड्रिल और सामान्य जांच की बात कह रहे थे। सभी फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं।

इधर, पटना के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस धमकी से एयरपोर्ट अथारिटी में हड़कंप मच गया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने कहा है कि बुधवार सुबह लगभग 11 बजे उनके मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। कुछ सेकंड बाद कॉल कट गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें:  Patna से Darbhanga तक खत्म होगी जाम की झंझट!@2.50 मिलियन डॉलर की योजना, वैज्ञानिक तरीके मिलेंगी निजात, Traffic Survey Begins!

सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा दल-बल के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। फौरन बम स्क्वॉड टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। इसके बाद चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।

मिश्रा ने बताया कि इसके बाद पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों के सामान को भी चेक किया जा रहा है। सीआईएसएफ भी जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो पटना एयरपोर्ट के साथ दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर भी विमान में बम होने की सूचना दी गई थी। विमानों में बम की सूचना लगभग 10:30 बजे फोन पर दी गई थी। पुलिस फोन कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि साजिशकर्ताओं के निशाने पर पटना के साथ दरभंगा एयरपोर्ट भी था।

यह भी पढ़ें:  Patna से Darbhanga तक खत्म होगी जाम की झंझट!@2.50 मिलियन डॉलर की योजना, वैज्ञानिक तरीके मिलेंगी निजात, Traffic Survey Begins!

इससे पहले भी मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर गुवाहाटी की फ्लाइट से सफर करने जा रहे यात्री रवि कुमार के बैग में 0.32 बोर का कारतूस मिला था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर हवाईअड्डा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। रवि वैशाली जिले के गरौल थानांतर्गत बखरी सुल्तान गांव के निवासी हैं।

थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने बताया कि उनके पास से लाइसेंस बरामद नहीं हुआ। हालांकि, रवि ने आर्म्स लाइसेंस होने की बात कही है। कागजात प्रस्तुत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि रवि शाम की फ्लाइट से जाने वाले थे।

जरूर पढ़ें

Baba Kusheshwar Nath के भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था – अलग लाइन, स्वच्छ घाट और…हर-हर महादेव की गूंज से गूंजा परिसर

कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा | उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में सावन के...

Darbhanga में कहां हुई एक रात में 4 घरों में चोरी? बंद घरों और दुकान को बनाया अपना ‘ Target ‘

तारडीह, दरभंगा। बैका पंचायत के दादपट्टी और पचखुट्टी गांव में शनिवार की देर रात...

ठांओं कयलहुं अरिपन देलहुं…मिथिला की सुगंध से महका मधुश्रावणी पर्व, जानिए क्यों होता है मधुश्रावणी में बासी फूलों से पूजन?

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। ठांओं कयलहुं अरिपन देलहुं...लीखल नाग-नगिनिया फूल लोढ़लहुं पाती अनलहुं...पूजूपू...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें